comscore

iPhone 17 से पहले iPhone 16e के गिरे दाम, 10000 हुआ सस्ता, यहां मिलेगा Offer

iPhone 16e Price cut ahead of iPhone 17 launch 48MP Camera A18 Chip 128GB storage model deal: नई सीरीज लॉन्च से पहले मौजूदा iPhone 16e मॉडल पर मिल रही धांसू डील। यहां मिलेगा ऑफर।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 28, 2025, 06:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 16e (1)zoom icon
18

IPhone 16e Deal

iPhone 17 लॉन्च से पहले कंपनी के पुराने मॉडल्स पर जबरदस्त डील्स व डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं। अभी आप iPhone 16e को सस्ते में खरीद सकते हैं।

iPhone 16e (3)zoom icon
28

IPhone 16e Price

iPhone 16e के 128GB स्टोरेज मॉडल को कंपनी ने 59,900 रुपये में लॉन्च किया था। इस मॉडल को अभी आप 10 हजार से ज्यादा कम दाम में खरीद सकते हैं। यहां जानें कहां मिल रहा यह जबरदस्त डिस्काउंट।

iPhone 16e (2)zoom icon
38

IPhone 16e Display

ऑफर्स से पहले फोन के फीचर्स की बात करें, तो iPhone 16e में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसका रेजलूशन 2532 x 1170 पिक्सल है। साथ ही डिस्प्ले में 1200 Nits तक की ब्राइट मिलती है।

iPhone 16e (7)zoom icon
48

IPhone 16e Chip

iPhone 16e फोन A18 चिप से लैस है। कंपनी ने इस फोन को तीन स्टोरेज मॉडल में पेश किया है। इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल हैं।

iPhone 16e (5)zoom icon
58

IPhone 16e Camera

iPhone 16e फोन में फोटोग्राफी के लिए सिंगल 48MP का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है।

iPhone 16e (4)zoom icon
68

IPhone 16e Selfie Camera

iPhone 16e में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

iPhone 16e (6)zoom icon
78

IPhone 16e Price

iPhone 16e फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 59,900 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि, अभी इस फोन को आप Vijay Sales से 52,490 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPhone 16ezoom icon
88

IPhone 16e Discount

iPhone 16e के डिस्काउंट की बात करें, तो HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल रह है। इस तरह फोन पर आपको 10 हजार रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।