Published By: Mona Dixit| Published: May 26, 2023, 01:42 PM (IST)
यूजर सभी पोस्ट या किसी एक पोस्ट के लिए कमेंट को ऑफ कर सकते हैं। आप आप किसी एक यूज को भी अपने पोस्ट पर कमेंट करने से रोक सकते हैं। इसके लिए सेटिंग और प्राइवेसी में जाएं। फिर स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएँ और कमेंट पर क्लिक करें। अब आपको Block Comments From का ऑप्शन होगा। आप उन लोगों को इस लिस्ट में ऐड कर सकते हैं, जिनके कमेंट अपने पोस्ट पर नहीं चाहते हैं।
इंस्टाग्राम पर कोई भी आपको मैसेज कर सकता है। हालांकि, आप स्टोरीज पर आने वाले मैसेज को रोक सकते हैं। इसके लिए सेटिंग और प्राइवेसी में जाएं। फिर Messages and Story Replies पर क्लिक करें। अब Story Replies में Allow replies from Followers, Allow Replies from followers you follw back और Don't aalow story Replies का मिलेगा।
Instagram के टॉप प्राइवेट फीचर्स में प्राइवेट प्रोफाइल शामिल है। अकाउंट बनाते समय वह पब्लिक होता है। इसका मतलब है कि उसे हर कोई देख सकता है। हालांकि, आपको प्रोफाइल प्राइवेट करने का ऑप्शन मिलता है। इससे केवल वही लोग आपकी फोटो और रील देख पाएंगे, जिन्होंने आपको फॉलो किया होगा। इसके लिए सेटिंग में जाएं और फिर Account Privacy में यह ऑप्शन होगा।
आपने अपना अकाउंट प्राइवेट किया है, लेकिन आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी आपके पोस्ट को अपनी स्टोरी पर री-शेयर करे तो सेटिंग में जाएं। फिर Guide and Sharing में जाएं। यहां Allow Post sharing to Stories पर को डिसेबल कर दें।
अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी आपको अपने पोस्ट और स्टोरी में मेंशन या टैग करे तो सेटिंग में जाएं। फिर Tags and Metions पर क्लिक करें। अब यहां टैग और मेंशन के लिए तीन-तीन ऑप्शन Allow tags from everyone, Allow tags from people you follow और Don't allow Tag मिलेंगे। आप अपनी सुविधा से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं।