Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 30, 2023, 05:10 PM (IST)
Vivo V29e 5G कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। इसे फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर पांच प्रतिशत का कैशबैक और 26,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फीचर पर नजर डालें, तो फोन में 64MP का कैमरा है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 695 चिपसेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
रियलमी 11 प्रो 5जी का प्राइस 23,999 रुपये से शुरू होता है। HDFC बैंक की तरफ से 1500 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Axis बैंक की ओर से पांच प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है। इतना ही नहीं फोन को ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर पर भी खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस में 100MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Dimensity 7050 प्रोसेसर जैसे फीचर मिलते हैं।
इस फोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 1500 रुपये की छूट दे रहा है। साथ ही, फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 26,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। कैमरे की बात करें, तो फोन में 200MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में कर्व्ड डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है।
सैमसंग के इस फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का है। हैंडसेट में 108MP कैमरे के साथ-साथ 6000mAh की बैटरी और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है और इसपर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। मोबाइल फोन पर ईएमआई और एक्सचेंज डील भी दी जा रही है।
नथिंगफोन 2 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 44,999 रुपये है। इस डिवाइस पर 3000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है। इस डिवाइस में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा, 4700mAh की बैटरी और LTPO AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।