Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 17, 2023, 01:51 PM (IST)
Oppo F19 Pro+ 5G में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करता है। इसकी ब्राइटनेस 800 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए कंपनी ने इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 800U के साथ-साथ 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है।
Oppo F19 Pro+ 5G के रियर पैनल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 48MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का मैक्रो और मोनो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,310mAh की बैटरी दी गई है। इसमें चार्जिंग यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं।
Oppo F19 Pro+ 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। इसकी कीमत में 12 हजार का डिस्काउंट शामिल है। Citi व ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 750 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Axis बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन को 624 रुपये की शुरुआती ईएमआई और 17,300 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी खरीदा जा सकता है।