comscore

वर्किंग प्रोफेशनल के लिए बेस्ट हैं ये टैबलेट, कीमत 25000 रुपये से कम

अगर आप ऑफिस वर्क के लिए टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह गैलरी आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां चुनिंदा टैबलेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 25000 रुपये से कम है। आइए इन टैब पर डालते हैं एक नजर।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 18, 2023, 01:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi Pad (1)zoom icon
15

Redmi Pad

रेडमी पैड के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इस टैबलेट में 10.61 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2000 x 1200 पिक्सल है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए टैब में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर और 8MP रियर व फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, टैबलेट में 8000mAh की जंबो बैटरी मिलती है।

Wishtel IRA T1020zoom icon
25

Wishtel IRA T1020

इस टैबलेट को 22,300 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें वाई-फाई और कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही टैबलेट में 10.4 इंच का डिस्प्ले, 8MP रियर कैमरा और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Lenovo Yoga Tab 11zoom icon
35

Lenovo Yoga Tab 11

लेनोवो के इस टैब की कीमत 23,999 रुपये है। इस टैबलेट में वाई-फाई और कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसमें टैबलेट में 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसके अलावा, टैब में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर, 7700mAh बैटरी और 8MP का कैमरा मिलता है।

Acer onezoom icon
45

Acer one

ऐसर का यह टैबलेट 24,990 रुपये में बिक रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस टैब में 4G-SIM स्लॉट और 10.1 इंच की स्क्रीन दी गई है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, टैब में MTK8768WA ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसकी बैटरी 7100mAh की है।

Lenovo Tab M10 5Gzoom icon
55

Lenovo Tab M10 5G

लेनोवो का यह टैबलेट 24,999 रुपये में बिक रहा है। इस टैब में कॉलिंग के साथ वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें 10.61 इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा, टैब में Snapdragon 695 चिपसेट, 7700mAh बैटरी और दमदार स्पीकर मिलते हैं।