Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 29, 2023, 02:29 PM (IST)
एसर की इस सीरीज के 50 इंच वाले टीवी की कीमत 26,999 रुपये है। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में दमदार स्पीकर और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
यह टीवी 27,999 रुपये में बिक रहा है। इस टीवी में 60W के स्पीकर्स दिए गए हैं, जो dts ट्रू साउंड से लैस हैं। इसमें 50 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। टीवी में एंड्रॉइड 10 से लेकर गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट तक का सपोर्ट दिया गया है।
थॉम्सन के इस स्मार्ट टीवी को 29,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस टीवी में 50 इंच का डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें एंड्रॉइड 10 से लेकर गूगल प्ले तक का सपोर्ट दिया गया है। शानदार साउंड के लिए टीवी में 40W के पावरफुल स्पीकर मिलते हैं। साथ ही, टीवी में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है।
यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करता है। इस टीवी में मनोरंजन के लिए यूट्यूब और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया गया है। टीवी में 50 इंच की QLED स्क्रीन मिलती है। इसके साथ ही टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले 40W के स्पीकर दिए गए हैं। इसकी कीमत 29,999 रुपये है।
इस स्मार्ट टीवी में 4के एचडीआर डिस्प्ले मिलता है, जो डायनेमिक कलर एनहेंसमेंट से लैस है। इसको HDR 10 का सपोर्ट मिला है। इस टीवी में दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इन स्पीकर को Dolby Audio का साथ मिला है। साथ ही, इसमें वॉइस कंट्रोल का सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं, iFFALCON के टीवी को 29,999 रुपये में घर लाया जा सकता है।