comscore

30 हजार से कम में आते हैं 50 इंच वाले ये स्मार्ट TV, सस्ते में मिलेगा बड़ी स्क्रीन का मजा

अगर आप अपने घर के लिए 50 इंच वाला टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौना-सा खरीदे, तो हम आपको इस गैलरी में भारतीय बाजार में उपलब्ध चुनिंदा स्मार्ट टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 30 हजार रुपये से कम है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 29, 2023, 02:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Acer I Serieszoom icon
15

Acer I Series

एसर की इस सीरीज के 50 इंच वाले टीवी की कीमत 26,999 रुपये है। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, टीवी में दमदार स्पीकर और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

Blaupunkt Cybersound Ultra HDzoom icon
25

Blaupunkt Cybersound Ultra HD (4K)

यह टीवी 27,999 रुपये में बिक रहा है। इस टीवी में 60W के स्पीकर्स दिए गए हैं, जो dts ट्रू साउंड से लैस हैं। इसमें 50 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। टीवी में एंड्रॉइड 10 से लेकर गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट तक का सपोर्ट दिया गया है।

Thomson OATHPRO Maxzoom icon
35

Thomson OATHPRO Max

थॉम्सन के इस स्मार्ट टीवी को 29,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस टीवी में 50 इंच का डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इसमें एंड्रॉइड 10 से लेकर गूगल प्ले तक का सपोर्ट दिया गया है। शानदार साउंड के लिए टीवी में 40W के पावरफुल स्पीकर मिलते हैं। साथ ही, टीवी में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है।

KODAK QLED Ultra HD (4K)zoom icon
45

KODAK QLED Ultra HD (4K)

यह स्मार्ट टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करता है। इस टीवी में मनोरंजन के लिए यूट्यूब और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया गया है। टीवी में 50 इंच की QLED स्क्रीन मिलती है। इसके साथ ही टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट करने वाले 40W के स्पीकर दिए गए हैं। इसकी कीमत 29,999 रुपये है।

iFFALCON U62zoom icon
55

IFFALCON U62 4K

इस स्मार्ट टीवी में 4के एचडीआर डिस्प्ले मिलता है, जो डायनेमिक कलर एनहेंसमेंट से लैस है। इसको HDR 10 का सपोर्ट मिला है। इस टीवी में दमदार स्पीकर दिए गए हैं, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इन स्पीकर को Dolby Audio का साथ मिला है। साथ ही, इसमें वॉइस कंट्रोल का सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं, iFFALCON के टीवी को 29,999 रुपये में घर लाया जा सकता है।