Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 02, 2023, 12:30 PM (IST)
रेडमी नोट 12 5जी स्मार्टफोन एमोलेड डिस्प्ले और Snapdragon 4 Gen1 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलवा, डिवाइस में 8GB रैम और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, इस फोन की कीमत 20,999 रुपये है।
टेक्नो कैमन 20 प्रो में 6.67 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में 64MP का रियर और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। यह मोबाइल लेटेस्ट ओएस पर काम करता है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है।
रेडमी के50आई स्मार्टफोन में Dimensity 8100 प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 64MP कैमरे के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5080mAh की बैटरी दी गई है। इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।
ओप्पो ने इस स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये तय की है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल में 6.72 इंच का डिस्प्ले और Snapdragon 695 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 32MP का सेल्फी और 5000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जिसे 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।
वीवो वाय 100ए स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। इसमें कलर चेंजिंग बैक-पैनल दिया गया है। इसके अलावा, फोन में AMOLED डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 44W फ्लैश चार्ज जैसे फीचर मिलते हैं।