Published By: Harshit Harsh| Published: Jan 14, 2023, 06:36 PM (IST)
Redmi Note 11 Pro+ 5G में 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है।
Redmi Note 11 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है। फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
Redmi Note 11 Pro+ 5G के बैक में तीन कैमरे मिलेंगे। इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 11 Pro+ 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 20,999 रुपये और 22,999 रुपये में आते हैं।
Redmi Note 11 Pro+ 5G को चुनिंदा बैंक के कार्ड से खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। वहीं, पुराने फोन से इसे एक्सचेंज कराने पर 18,050 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, इसे 955 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं।