
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Feb 13, 2023, 03:06 PM (IST)
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 6.9 इंच का FHD+ Dot-in Display डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 90Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080*2460 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन के डिस्प्ले में 180Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलता है। यह फोन DTS Dual Stereo स्पीकर्स के साथ आता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IPX2 रेटिंग दी गई है।
Tecno Pova 3 फोन MediaTek Helio G88 गेमिंग प्रोसेसर से लैस है। फोन को दो RAM व स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसका एक 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट है और एक 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट है। 4GB RAM को 3GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद आपको 7GB RAM एक्सपीरियंस मिलेगा। वहीं, 6GB RAM को 3GB एक्सपेंड करके 11GB RAM का एक्सपीरियंस लिया जा सकता है।
Tecno Pova 3 फोन में 50MP का Ultra Clear ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इस बजट स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा मिलता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में RAW Super Night Algorithm, प्रोफेशनल शूटिंग मोड Quad Flash आदि मिलता है।
Tecno Pova 3 फोन 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 50 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक, 8 घंटे तक की गेमिंग और 20 घंटे तक का यूट्यूब वीडियो प्ले एक्सपीरियंस मिलेगा।
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में आता है। फोन के 4GB RAM वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है, लेकिन इसे अभी Amazon पर 9,999 में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स की बात करें, तो इस फोन को Federal Bank कार्ड के जरिए फोन को खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन पर 9,400 रुपये तक की छूट मिलेगी। इस लिहाज से फोन सिर्फ 599 रुपये में खरीदा जा सकेगा।