comscore

7000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला OPPO K13 Turbo Pro 5G फोन 2500 तक हुआ सस्ता, Flipkart पर मिल रही क्रेजी Deal

7000mAh battery 50mp camera OPPO K13 Turbo Pro 5G cheaper 2500 on Flipkart Deal Price Specification: ओप्पो का यह स्मार्टफोन 2500 रुपये तक सस्ता हो गया है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 31, 2025, 12:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OPPO K13 Turbo Pro 5G (13)zoom icon
18

OPPO K13 Turbo Pro 5G Size and Weight

OPPO K13 Turbo Pro की लंबाई 16.28cm, चौड़ाई 7.72cm और थिकनेस 0.83cm है। इस फोन का वजन 208 ग्राम है। इसे Midnight Maverick, Purple Phantom और Silver Knight कलर में पेश किया गया है।

OPPO K13 Turbo Pro 5G (12)zoom icon
28

OPPO K13 Turbo Pro 5G Storage

फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसको OTG का सपोर्ट मिला है।

OPPO K13 Turbo Pro 5G (14)zoom icon
38

OPPO K13 Turbo Pro 5G Camera

OPPO K13 Turbo Pro में कूलिंग फैन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है। इसको ऑटो-फोकस का साथ मिला है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ 2MP का मोनोक्रोम लेंस भी दिया गया है।

OPPO K13 Turbo Pro 5G (9)zoom icon
48

OPPO K13 Turbo Pro 5G Chip

फास्ट प्रोसेसिंग के लिए OPPO K13 Turbo Pro में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ Cortex X4 जीपीयू भी दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।

OPPO K13 Turbo Pro 5G (15)zoom icon
58

OPPO K13 Turbo Pro 5G Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसका f/2.4 है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, पैनोरामा, डुअल-व्यू वीडियो, टाइम-लैप्स और स्क्रीन फिल लाइट जैसे फीचर दिए गए हैं।

OPPO K13 Turbo Pro 5G (11)zoom icon
68

OPPO K13 Turbo Pro 5G Battery

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

OPPO K13 Turbo Pro 5G (8)zoom icon
78

OPPO K13 Turbo Pro 5G Price in India

यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है। इसका 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपये में मिल रहा है।

OPPO K13 Turbo Pro 5G (10)zoom icon
88

OPPO K13 Turbo Pro 5G Deals

OPPO K13 Turbo Pro फोन पर 2500 रुपये का सीधा बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइस पर 1,959 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर 33,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।