Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 31, 2025, 12:07 PM (IST)
OPPO K13 Turbo Pro की लंबाई 16.28cm, चौड़ाई 7.72cm और थिकनेस 0.83cm है। इस फोन का वजन 208 ग्राम है। इसे Midnight Maverick, Purple Phantom और Silver Knight कलर में पेश किया गया है।
फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसको OTG का सपोर्ट मिला है।
OPPO K13 Turbo Pro में कूलिंग फैन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है। इसको ऑटो-फोकस का साथ मिला है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके साथ 2MP का मोनोक्रोम लेंस भी दिया गया है।
फास्ट प्रोसेसिंग के लिए OPPO K13 Turbo Pro में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ Cortex X4 जीपीयू भी दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसका f/2.4 है। इसमें फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, पैनोरामा, डुअल-व्यू वीडियो, टाइम-लैप्स और स्क्रीन फिल लाइट जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है। इसका 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपये में मिल रहा है।
OPPO K13 Turbo Pro फोन पर 2500 रुपये का सीधा बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिवाइस पर 1,959 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर 33,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।