Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 12, 2024, 01:15 PM (IST)
Vivo X200 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2800*1260 पिक्सल और आस्पेक्ट रेट 20:09 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92.89 प्रतिशत है। इस पर प्रोटेक्शन के लिए SCHOTT Xensation लगाया गया है।
वीवो ने Vivo X200 में 5800mAh की मजबूत बैटरी दी है। इसमें Liquid सैमी-सॉलेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसे स्लीक लुक मिला है। इसकी बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
वीवो एक्स 200 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी लेंस के तौर पर 50MP का Sony IMX921 सेंसर, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेटअप में 50MP का वाइड एंगल और 50MP का टेलीफोटो लेंस ऑप्टिकल जूम के साथ मिलता है।
वीवो का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 16GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वीवो का यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Vivo X200 में 32MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए बढ़िया सेल्फी क्लिक करने के साथ-साथ 4K और 1080p फॉरमेट में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें नाइट, प्रो, पोट्रेट, स्लो-मोशन, स्नैपशॉट और टाइम लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
Vivo X200 में 5G, VoLTE, VoWIFI, वाईफाई, जीपीएस, एनएफसी, डुअल सिम स्लॉट, एचडी वॉइस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस मोबाइल फोन का वजन 197 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 16.027cm x 7.481cm x 0.799cm है।
Vivo X200 ग्राहकों के लिए 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत 65,999 रुपये और 71,999 रुपये है। इस फोन को कई शानदार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
वीवो एक्स 200 स्मार्टफोन की सेल Amazon India पर 19 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहकों को फोन खरीदने पर 10 प्रतिशत का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।