Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 12, 2025, 03:07 PM (IST)
Vivo V40e 5G फोन में 8 सीपीयू कोर काउंट वाला MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसकी क्लॉक स्पीड 4 × 2.5 GHz + 4 × 2.0 GHz है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने वीवो के इस स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसको 80 वॉट फास्ट चार्जिंग की मदद से तेजी से चार्ज किया जा सकता है।
वीवो वी40ई में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल है। इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जिससे डेटा एकदम सुरक्षित रहता है।
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का Sony IMX882 लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। इसमें डुअल कलर टेम्परेचर वाली लाइट मिलती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए वीवो वी40ई में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसको ऑटो-फोकस का सपोर्ट मिला है। इसमें माइक्रो, मूवी, पैनो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और सुपरमून मोड मिलता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ओटीजी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। हालांकि, इसमें FM और एनएफसी नहीं मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में Accelerometer, Ambient Light और E-compass सेंसर मिलते हैं।
Vivo V40e फोन Flipkart पर 33,999 रुपये की बजाय 23,996 रुपये में अवेलेबल है। इसकी कीमत 9903 रुपये की छूट शामिल है। इसे मिंट ग्रीन कलर और 8GB+128GB स्टोरेज में खरीदा जा सकता है।
Vivo V40e स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अतिरिक्त फोन पर 1,509 रुपये की किफायती ईएमआई दी जा रही है।