Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Feb 08, 2025, 03:28 PM (IST)
Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93 प्रतिशत, पिक्सल रेजलूशन 2412 * 1080, टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक और पीर ब्राइटनेस 600 nits है।
Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। दूसरे वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
Realme P2 Pro 5G Specs स्मार्टफोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन में 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करता है।
Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स में Bluetooth 5.2, Wi-Fi 6 और कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm का हेडफोन जैक मिलता है। हैंडसेट में 12GB डायनामिक RAM का ऑप्शन भी मिलता है। स्मार्टफोन BioVision डिजाइन के साथ आता है।
Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपये है। यह इसके टॉप वेरिएंट के दाम हैं। फोन का बेस वेरिएंट 21,999 रुपये में आता है। फोन को दो कलर ऑप्शन Parrot Green और Eagle Grey में खरीदा जा सकता है।
Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को Realme Valentine's Day Sale में 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर 2500 रुपये का कूपन डिस्काउंट और 2000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।