comscore

50MP मेन, 32MP सेल्फी कैमरा, 12GB RAM वाले Realme 13 Pro+ 5G पर हजारों का Discount, Republic Day Sale 2025 में मिलेगा सस्ता

50MP Main 32MP Front Camera 12GB RAM 5200mAh Battery Realme 13 Pro Plus 5G on huge discount in upcoming Republic Day Sale 2025: Realme की 13 जनवरी से शुरू होने वाली Republic Day Sale में इस फोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Jan 10, 2025, 02:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 13 Pro+ 5G Neww (8)zoom icon
18

Realme 13 Pro+ 5G Display

Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस कर्व विजन डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 2412 * 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 200 nits है।

Realme 13 Pro+ 5G Neww (6)zoom icon
28

Realme 13 Pro+ 5G SoC

Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है। फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Realme 13 Pro+ 5G Neww (5)zoom icon
38

Realme 13 Pro+ 5G Battery

Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में पावर के लिए 5200mAh की बैटरी दी गई है। यह 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

Realme 13 Pro+ 5G Neww (4)zoom icon
48

Realme 13 Pro+ 5G Camera

Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony LYT-600 पेरीस्कोप कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony LYT-701 लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन में फ्लैश मिलता है।

Realme 13 Pro+ 5G Neww (2)zoom icon
58

Realme 13 Pro+ 5G Front Camera

Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए पोट्रेट, नाइट. डुअल व्यू वीडियो, फिल लाइट, स्ट्रीट, स्लो मोशन, एक्सपोजर, डॉक्यूमेंट स्कैनर और टिल्ट शिफ्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Realme 13 Pro+ 5G Neww (1)zoom icon
68

Realme 13 Pro+ 5G SoC

Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड realme UI 5.0 पर रन करता है। फोन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Realme 13 Pro+ 5G Newwzoom icon
78

Realme 13 Pro+ 5G Price

Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये से शुरू है। फोन का दूसरा वेरिएंट 31,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन के तीसरा वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। इसमें Monet Gold, Monet Purple और Emerald Green कलर शामिल है।

Realme 13 Pro+ 5G Neww (3)zoom icon
88

Realme 13 Pro+ 5G Offer in Republic Day Sale

Realme Republic Day Sale 13 जनवरी से शुरू हो जाएगी। सेल के दौरान फोन के बेस वेरिएंट पर 4000 रुपये का ऑफ और 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलेगा। टॉप वेरिएंट पर 2000 का ऑफ और 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा।