Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 13, 2025, 12:22 PM (IST)
OnePlus Nord CE5 में 6.77 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 800 निट्स है। इसका रेजलूशन 2392×1080 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.10 प्रतिशत है।
कंपनी ने OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ Arm® G615 MC6 जीपीयू भी दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
OnePlus Nord CE5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का Sony LYT-600 लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें फोटो, नाइट, पोट्रेट, प्रो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और टिल्ट-शिफ्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
OnePlus के इस स्मार्टफोन में 7100mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसको 80 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिलती है। इस फोन की हाइट 16.358 cm, चौड़ाई 7.602 cm और थिकनेस 0.827 cm है। इसका वजन 199 ग्राम है।
OnePlus के इस स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसमें Proximity, Ambient light, E-compass और Gyroscope जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus Nord CE5 फोन अमेजन इंडिया पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन की कीमत 24,499 रुपये है। इस दाम में 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन का 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 26,499 रुपये में मिल रहा है।
Federal बैंक के क्रेडिट कार्ड से OnePlus Nord CE5 स्मार्टफोन को खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 1,188 रुपये पर मंथ की EMI दी जा रही है। इस पर 23 हजार का एक्सचेंज ऑफर भी है।