Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 15, 2025, 10:15 AM (IST)
इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन XOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, डिवाइस में Integrated IMG BXM-8-256 GPU मिलता है।
Infinix Note 50x 5G+ में f/1.6 अपर्चर वाला 50MP का मेन लेंस और F/2.4+ अपर्चर वाला एआई लेंस दिया गया है। इसमें फिल्म, वीडियो, फोटो, पोट्रेट, सुपर नाइट मोड जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसके साथ हैंडसेट में बेहतर साउंड के लिए डीटीएस साउंड वाले डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसको IP64 की रेटिंग मिली है। हैंडसेट में G-SENSOR, E-COMPASS, GYROSCOPE और लाइट जैसे महत्वपूर्ण सेंसर मिलते हैं।
इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
इनफिनिक्स के नए स्मार्टफोन में Folax AI वॉइस असिस्टेंट, राइटिंग डॉक्यूमेंट-कॉल असिस्ट और ऑब्जेक्ट इरेजर जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट की डायमेंशन 165.51x75.93x7.91mm है। इसका वजन 185 ग्राम है।
इनफिनिक्स नोट 50एक्स 5जी प्लस दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में अवेलेबल है। इसकी कीमत 11,499 रुपये और 12,999 रुपये तय की गई है। इसे Enchanted Purple, Sea Breeze Green और Titanium Grey कलर में खरीदा जा सकता है।