Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 15, 2025, 10:00 AM (IST)
Xiaomi 15 में 6.36 इंच का अल्ट्रा ब्राइट CrystalRes AMOLED डिस्प्ले है, जो ऑलवेज-एक्टिव डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2670 x 1200 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम दी है। इसमें 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस फोन की डायमेंशन 152.3mm x 71.2mm x 8.08mm और वजन 191 ग्राम है। यह ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर में अवेलेबल है।
शाओमी 15 के रियर में 50MP का 4-in-1 सुपर पिक्सल लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसके जरिए 8K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें फ्लैश लाइट भी मिलती है।
इस 5जी स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसको एचडीआर, पोट्रेट, वॉइस शटर, टाइम-लैप्स, एचडीआर10प्लस और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स का सपोर्ट मिला है।
Xiaomi 15 स्मार्टफोन 5240mAh की मजबूत बैटरी के साथ आता है। इसको 90 वॉट हाइपर चार्ज और 50 वॉट वायरलेस हाइपर चार्ज का साथ मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में AI Writing और AI Speech Recognition जैसे एआई फीचर्स दिए गए हैं।
शाओमी के Xiaomi 15 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
शाओमी 15 स्मार्टफोन इस वक्त अमेजन इंडिया पर अवेलेबल है। इस फोन की कीमत 64,999 रुपये है। इस कीमत में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसे कई शानदार कलर विकल्प में खरीदा जा सकेगा।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से शाओमी 15 को खरीदने पर 5000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 3,151 रुपये की ईएमआई और 61,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।