Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Feb 27, 2025, 01:27 PM (IST)
Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 800 nits है। फोन का साइज 164.4 x 77.9 x 7.9mm और वजन 20 ग्राम है। स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन में 4GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फोन में 5G, dual-band Wi-Fi ac, Bluetooth 5.3, GPS और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy M16 5G फोन में Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। Samsung का यह नया फोन Android 15 पर बेस्ड One UI 7.0 पर रन करता है।
Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन के बैक में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा, रियर में 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। साथ ही, फोन 2MP के डेप्थ सेंसर से लैस है।
Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में डस्ट और वॉटर से सेफ्टी के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। फोन को 15 प्रतिशत स्लीक डिजाइन के साथ लाया गया है।
Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में चार्जिंग के लिए USB Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। फोन को कंपनी ने 11,499 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह कीमत बैंक ऑफर के साथ है। इसका मतलब है कि फोन को सेल के दौरान ही इस कीमत में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy M16 5G स्मार्टफोन की सेल 5 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। सेल के दौरान स्मार्टफोन को कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के जरिए की जाएगी।