Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 02, 2025, 11:28 AM (IST)
आइक्यू जेड10एक्स स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2408 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। सुरक्षा के लिए मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
कंपनी ने iQOO Z10x में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी और 2MP का बोकेह लेंस मौजूद है। इसमें ऑटो-फोकस की सुविधा मिलती है। इसके जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.05 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और लाइव फोटो जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
iQOO Z10x 5G में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
बेहतर फंक्शनिंग के लिए आइक्यू के मोबाइल फोन में Accelerometer, Ambient light, Proximity, E-compass और Gyroscope जैसे सेंसर दिए गए हैं।
iQOO Z10x 5G फोन Amazon India पर तीन स्टोरेज ऑप्शन 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 13,499 रुपये, 14,999 रुपये और 16,499 रुपये है।
Amazon से आइक्यू जेड10एक्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर AXIS बैंक की तरफ से 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, मोबाइल फोन पर 654 रुपये की EMI भी मिल रही है।