
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 23, 2024, 05:53 PM (IST)
POCO F6 फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2712x1220 और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दिया गया है।
POCO F6 फोन Snapdragon 8s Gen3 प्रोसेसर से लैस है। गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें POCO IceLoop सिस्टम दिया गया है।
POCO F6 फोन में दो स्टोरेज मॉडल मिलते हैं। इसमें 8GB RAM व 256GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, दूसरा मॉडल 12GB RAM व 512GB स्टोरेज का है।
POCO F6 फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है।
POCO F6 फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
POCO F6 स्मार्टफोन में 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
कंपनी ने POCO F6 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। टॉप मॉडल 12GB RAM व 512GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है।
POCO F6 फोन की सेल 29 मई दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। पहली सेल के दौरान इस फोन को 25,999 रुपये, 27,999 रुपये व 29,999 रुपये क्रमश: में खरीदा जा सकेगा।