comscore

50MP कैमरा, 12GB RAM व 512GB स्टोरेज के साथ POCO F6 भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

50MP Camera 12GB RAM 512GB Storage featured POCO F6 India launch check first look and features: पोको एफ6 5जी फोन भारत में लॉन्च हो गया है। तस्वीर में देखें फोन के फीचर्स और कीमत।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 23, 2024, 05:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
poco f6 2zoom icon
18

POCO F6 Display

POCO F6 फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2712x1220 और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दिया गया है।

pocof6azoom icon
28

POCO F6 Performance

POCO F6 फोन Snapdragon 8s Gen3 प्रोसेसर से लैस है। गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें POCO IceLoop सिस्टम दिया गया है।

POCO F6 Batteryzoom icon
38

POCO F6 RAM

POCO F6 फोन में दो स्टोरेज मॉडल मिलते हैं। इसमें 8GB RAM व 256GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, दूसरा मॉडल 12GB RAM व 512GB स्टोरेज का है।

POCO F6 Camerazoom icon
48

POCO F6 Camera

POCO F6 फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है।

POCO F6 RAMzoom icon
58

POCO F6 Selfie Camera

POCO F6 फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

POCO F6 1zoom icon
68

POCO F6 Battery

POCO F6 स्मार्टफोन में 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

POCO F6zoom icon
78

POCO F6 Price

कंपनी ने POCO F6 स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। टॉप मॉडल 12GB RAM व 512GB स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है।

POCo F6 3zoom icon
88

POCO F6 Sale

POCO F6 फोन की सेल 29 मई दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। पहली सेल के दौरान इस फोन को 25,999 रुपये, 27,999 रुपये व 29,999 रुपये क्रमश: में खरीदा जा सकेगा।