Published By: Mona Dixit| Published: May 04, 2023, 09:56 AM (IST)
इस 5G स्मार्टफोन में 2400 X 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन को दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
फोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में कंपनी 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज देती है। वहीं, टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 1300 प्रोसेसर मिलता है।
इस स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन 80W SuperVOOC स्पोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 12 पर बेस्ड OxygenOS पर रन करता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
अमेजन पर फोन 28,998 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। साथ ही इस पर 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया गया है। इसके अलावा, ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये तक की छूट मिल रही है।