comscore

48MP कैमरा और A18 Pro चिप वाले iPhone 16 Pro पर गजब डील, यहां मिल रहा 10 हजार रुपये सस्ता

48MP camera A18 Pro chip featured iPhone 16 Pro discount offer on flipkart: iPhone 16 Pro पर फाडू डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 29, 2025, 04:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 16 Pro (3)zoom icon
18

IPhone 16 Pro

एप्पल के iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजलूशन 2622x1206 पिक्सल है। इसमें Dynamic Island के साथ-साथ ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, ProMotion और HDR का सपोर्ट मिलता है।

iPhone 16 Pro (6)zoom icon
28

IPhone 16 Pro Chip

iPhone 16 Pro में बेहतर काम करने के लिए A18 Pro चिप दी गई है। इसमें 16-कोर Neural Engine और जीपीयू मिलता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है। इसमें क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

iPhone 16 Pro (5)zoom icon
38

IPhone 16 Pro Camera

iPhone 16 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP का मेन लेंस, 48MP का मैक्रो लेंस और 12MP का सेंसर मौजूद है। इस फोन के कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

iPhone 16 Prozoom icon
48

IPhone 16 Pro Battery

एप्पल के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो की बैटरी फुल चार्ज में 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। इससे 85 घंटे का ऑडियो बैकअप मिलता है। इसका मतलब है कि आप 85 घंटे तक फोन पर बात कर सकते हैं और गाने सुन सकते हैं।

iPhone 16 Pro (2)zoom icon
58

IPhone 16 Pro Front Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए आईफोन 16 प्रो में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। इसमें ऑटो-इमेज स्टेबलाइजेशन, Slo-mo, Time‑lapse और नाइट जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

iPhone 16 Pro (7)zoom icon
68

IPhone 16 Pro 7

iPhone 16 Pro (1)zoom icon
78

IPhone 16 Pro Price

iPhone 16 Pro फोन इस समय ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 1,12,990 रुपये है। यह Black Titanium, White Titanium, Desert Titanium और Natural Titanium कलर में अवेलेबल है।

iPhone 16 Pro (4)zoom icon
88

IPhone 16 Pro Deals

इस आईफोन की कीमत में 7 हजार की छूट शामिल है। इसके अलावा, 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह आपको पूरे 10 हजार रुपये का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, फोन को 5,528 रुपये की ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इस पर 63,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।