comscore

4700mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Google Pixel 9 पर 7000 का मेगा Discount, अभी लपकें बंपर Deal

4700mAh battery 50 mp camera Google Pixel 9 rs 7000 hdfc discount flipkart offer price specification: गूगल पिक्सल 9 पर तगड़ी छूट दी जा रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 09, 2025, 11:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Google Pixel 9 (6)zoom icon
18

Google Pixel 9 Camera

Google Pixel 9 फोन 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिला है। इसका अपर्चर f/1.68 है। इसमें 48MP का Sony IMX858 सेंसर भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.7 है। यह HDR रिकॉर्डिंग और Cinematic ब्लर से लैस है।

Google Pixel 9 (4)zoom icon
28

Google Pixel 9 Front Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए गूगल पिक्सल 9 के फ्रंट में 10.5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसके जरिए आप 4के 60 fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

Google Pixel 9 (2)zoom icon
38

Google Pixel 9 Display

गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन को 6.3 इंच के FHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन ग्लास लगाया गया है।

Google Pixel 9 (1)zoom icon
48

Google Pixel 9 Chip

कंपनी ने पिक्सल 9 फोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Tensor G4 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी है। इसके साथ मोबाइल फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 15 पर काम करता है।

Google Pixel 9 (3)zoom icon
58

Google Pixel 9 Battery

पिक्सल सीरीज का यह स्मार्टफोन 4700mAh की बैटरी से लैस है। इसको 27 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलती है। साथ ही, डेटा सुरक्षित रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Google Pixel 9 (7)zoom icon
68

Google Pixel 9 Connectivity

कनेक्टिविटी के लिए गूगल पिक्सल 9 में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, SOS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। इसकी डायमेंशन 152.8x 72x 8.5mm और वजन 198 ग्राम है।

Google Pixel 9zoom icon
78

Google Pixel 9 Price

Google Pixel 9 ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 79,999 रुपये की बजाय 64,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत 15000 रुपये की छूट शामिल है। इस दाम में 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

Google Pixel 9 (5)zoom icon
88

Google Pixel 9 Offers

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन को खरीदने पर 7000 रुपये की बंपर छूट दी जा रही है। इस फोन पर 3,183 रुपये की स्टैंडर्ड EMI मिल रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है।