Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Sep 17, 2024, 03:37 PM (IST)
शाओमी के इस 5G फोन में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k, टच सैंपलिंग रेट 240Hz रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 nits है। फोन HDR10+ को सपोर्ट करता है। डिवाइस Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
स्मार्टफोन में कंपनी ने 4700mAh की बैटरी दी है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए शाओमी का यह 5G फोन USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। कंपनी फोन के साथ बॉक्स में चार्जर भी दे रही है।
Xiaomi 14 Civi 5G स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Xiaomi 14 Civi 5G फोन के फ्रंट में कंपनी ने डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें 32MP मेन सेल्फी और 32MP का अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS पर रन करता है। डिवाइस में Xiaomi IceLoop कूलिंग सिस्टम दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 42,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 47,999 रुपये में आता है। फोन तीन कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसमें Cruise Blue, Matcha Green और Shadow Black शामिल है।
फोन को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर ICICI और HDFC बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन HDFC बैंक के कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है।