Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 13, 2025, 09:33 AM (IST)
OPPO F25 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके बेजल नैरो हैं और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2412×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।
ओप्पो का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। इस डिवाइस में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह डिवाइस ग्राहकों के लिए Ocean Blue और Lava Red कलर में अवेलेबल है।
ओप्पो एफ 25 प्रो में Accelerometer जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं।
इस मोबाइल फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64MP का मेन लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है। इसमें नाइट, वीडियो, पोट्रेट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर दिए गए हैं।
यह फोन 32MP सेल्फी कैमरा से लैस है। इसके जरिए वीडियो कॉलिंग करने के साथ शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है।
OPPO F25 Pro 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की मजबूत बैटरी दी गई है। इस हैंडसेट को 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
क्रोमा पर OPPO F25 Pro 5G का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। इस डिवाइस की कीमत 25,994 रुपये है। इसकी कीमत में 16 प्रतिशत की छूट शामिल है।
ICICI बैंक की ओर से स्मार्टफोन पर 2000 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,224 रुपये प्रति माह की ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।