Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 08, 2025, 12:54 PM (IST)
Realme P3 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स और रेजलूशन 1080*2400 पिक्सल है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92.65 प्रतिशत है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स 108P वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Realme P3 फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F2.4 है। इसमें फोटो क्लिक करने के लिए फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, पैनोरमिक, टाइम-लैप्स और डुअल व्यू वीडियो जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं।
Realme P3 5G स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और Adreno GPU दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करता है।
रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसको 45 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। डेटा सिक्योर करने के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
Realme P3 में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इस फोन का वजन 194 ग्राम है। इसकी लंबाई 163.15mm, चौड़ाई 75.65mm और डेप्थ 7.97mm है।
Realme P3 5G फ्लिपकार्ट की सेल में उपलब्ध है। इस फोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल 18,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत 4000 रुपये का डिस्काउंट शामिल है।
Realme P3 स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 931 पर मंथ की स्टैंडर्ड ईएमआई मिल रही है। हालांकि, डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।