comscore

200MP कैमरा वाले Infinix Zero Ultra 5G को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, Flipkart पर मिल रही धांसू डील

Infinix Zero Ultra 5G फोन 200MP वाले धाकड़ कैमरा के साथ आता है। इस शानदार कैमरा वाले फोन को अभी आप बंपर डील व डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। गैलेरी में देखें सारी डिटेल्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Apr 20, 2023, 04:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Infinix Zero Ultra 5G Displayzoom icon
15

Infinix Zero Ultra 5G Display

Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन में 6.8 इंच का full-HD+ curved 3D AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000 nits की है।

Infinix Zero Ultra 5G Performancezoom icon
25

Infinix Zero Ultra 5G Performance

Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM मिलती है। रैम को वर्चुअल 13GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Zero Ultra 5G Camerazoom icon
35

Infinix Zero Ultra 5G Camera

Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है। यह OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ एक 13MP कैमरा और एक 2MP कैमरा भी मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा दिया गया है।

Infinix Zero Ultra 5G Batteryzoom icon
45

Infinix Zero Ultra 5G Battery

Infinix Zero Ultra 5G फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन महज 12 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज होने की क्षमता रखता है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।

Infinix Zero Ultra 5G Price and Discountzoom icon
55

Infinix Zero Ultra 5G Price and Discount

Infinix Zero Ultra 5G स्मार्टफोन की कीमत Flipkart पर अभी 32,999 रुपये लिस्ट है, जिसमें फोन का 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। हालांकि, SBI कार्ड के जरिए फोन पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत कंपनी फोन पर 26,250 रुपय तक की छूट भी दे रही है।