Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 12, 2025, 01:13 PM (IST)
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Vivo X200 Pro 5G में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1 × 3.626 GHz + 3 × 3.3 GHz + 4 × 2.4 GHz है। इसमें Funtouch OS_15 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, जो Android 15 पर आधारित है।
इस मोबाइल फोन को Black, Titanium और Blue कलर में पेश किया गया है। इस डिवाइस को IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह फोन पानी में गिरने के बाद भी काम करेगा।
Vivo X200 Pro 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP के दो लेंस और एक 200MP का सेंसर मौजूद है। इसके रियर में फ्लैश लाइट भी दी गई है। इसके माध्यम से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 32MP का कैमरा दिया गया है। इसमें स्नैपशॉट, पोट्रेट, फोटो, पोट्रेट, पैनो और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
Vivo X200 Pro 5G स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी से लैस है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
स्मूथ कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन का डायमेंशन 162.36 × 75.95 × 8.49 mm है।
Vivo X200 Pro की असल कीमत 1,01,999 रुपये है। इस पर 7 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिसके बाद फोन को 94,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से वीवो के स्मार्टफोन को 6000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन पर 3,958 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर 47,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।