Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Nov 14, 2024, 01:23 PM (IST)
Xiaomi 14 Ultra 5G स्मार्टफोन में 6.73 इंच का WQHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 3200 x 1440, रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक है। यह Dolby Vision सपोर्ट के साथ आता है। इसमें सनलाइट मोड मिलता है।
शाओमी का यह स्मार्टफोन केवल एक ही वेरिएंट में आता है। इस फ्लैगशिप फोन में 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा, रियर में 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का इन-डिस्प्ले कैमरा मिलता है। फ्रंट कैमरे के लिए फोन में नाइट मोड, HDR, पोट्रेट मोड, सेल्फी टाइमर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
शाओमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 90W Hypercharge टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। इससे फोन 33 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन में 80W वायरलेस हाईपर को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन Dual-Channel IceLoop कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। स्मार्टफोन पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है।
शाओमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 99,999 रुपये है। फोन दो कलर ऑप्शन Black और White में आता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और Mi.com से खरीद सकते हैं।
इस स्मार्टफोन को Xiaomi की ऑफिशियल ई-वेबसाइट से खरीदने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। साथ ही, शाओमी एक्सचेंज पर 5000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।