comscore

Xiaomi Mix Fold 4 फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ मारेगा धमाकेदार एंट्री! फीचर्स हुए लीक

Xiaomi Mix Fold 4 के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन होगा। इस फोन में इम्प्रूव्ड हिंज दिया जा सकता है, जो कि फोल्डेबल डिस्प्ले में क्रीज को न के बराबर कर देगा।

Published By: Manisha | Published: Mar 12, 2024, 08:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Xiaomi Mix Fold 4 के फीचर्स हुए लीक
  • फोन में मिल सकता है 50MP कैमरा
  • 5000mAh बैटरी के साथ दस्तक दे सकता है शाओमी फोल्डेबल फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Xiaomi Mix Fold 4 स्मार्टफोन के फीचर्स ऑनलाइन हो गए हैं। यह फोन पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Xiaomi Mix Fold 3 का सक्सेसर होगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो शाओमी के इस नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल फोन में इम्प्रूव्ड हिंज दिया जाएगा, जिससे फोल्डेबल फोन के डिस्प्ले में दिखने वाली क्रीज काफी कम हो जाएगी। इसके अलावा, कुछ इंटरनल फीचर्स की डिटेर्स भी रिवील की गई है। कहा जा रहा है कि यह फोन 16GB RAM के साथ दस्तक देगा। वहीं, इसकी स्टोरेज 1TB तक की होगी। इसकी बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। बता दें, पिछले मॉडल में कंपनी ने 4800mAh बैटरी दी थी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Diwali 2025: इस दिवाली इन 10 स्मार्ट गैजेट्स से कराएं घर की सफाई, घंटों का काम मिनटों में होगा खत्म

Digital Chat Station के चीनी माइक्रोब्लॉगिंग पोस्ट वीबो के हवाले से @ZionsAnvin टिप्सटर ने अपने X (Twitter) हैंडल पर Xiaomi Mix Fold 4 स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। डिजाइन की बात करें, तो शाओमी के इस फोल्डेबल फोन में पुराने मॉडल्स की तुलना में बेहतर हिंज दिया जाएगा, जो कि मुड़ते वक्त डिस्प्ले में क्रीज की विजिबिलिटी काफी कम कर देंगे। news और पढें: Xiaomi लेकर आ रहा 200MP कैमरे वाला फोन! Samsung को मिलेगी कड़ी टक्कर

Xiaomi Mix Fold 4 के लीक फीचर्स

लीक फीचर्स की बात करें, तो Xiaomi Mix Fold 4 में 16GB RAM दी जाएगी। वहीं, इसकी स्टोरेज 1TB की होगी। शाओमी के इस फोल्डेबल फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसक साथ कैमरा सेटअप में पेरिस्कोप सेंसर और अन्य सेंसर्स शामिल होंगे। लीक की मानें, तो इस फोन में Two-way satellite communication सपोर्ट भी दिया जाएगा।

पानी से बचाव के लिए इसमें IP रेटिंग भी मिलेगी, जिसकी डिटेल्स फिलहाल रिवील नहीं की गई है। इन सब क अलावा, लीक के मुताबिक, शाओमी के इस फोल्डेबल फोन का वजन पुराने मॉडल्स से कम होगा। इस फोन का वजन 220 ग्राम से 240 ग्रान के बीच हो सकता है।

फिलहाल, टिप्सटर ने शओमी मिक्स फोल्ड 4 से जुड़ी केवल यही डिटेल्स रिवील की है। माना जा रहा है कि कंपनी पिछले साल की तरह इस साल भी अगस्त महीने में इस फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, कंपनी ने इस फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है।