Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 19, 2023, 05:58 PM (IST)
Vu ने Masterpiece स्मार्ट टीवी सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 98 इंच और 85 इंच स्क्रीन साइज के दो टीवी को शामिल किया गया है। इन दोनों टीवी में अल्ट्रा-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो शानदार पिक्चर प्रोड्यूस करता है। इसके अलावा, नए स्मार्ट टीवी में 204W के पावरफुल स्पीकर मिलता है। वहीं, लेटेस्ट सीरीज के दोनों टीवी Google TV पर काम करते हैं। आइए नीचे मास्टरपीस सीरीज के फीचर और कीमत के बारे में जानते हैं… और पढें: Vu 4K Glo QLED TV 2025 सीरीज भारत में लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर
मास्टरपीस क्यूएलईडी टीवी सीरीज के दोनों टीवी में अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले है, जिनका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इन दोनों टीवी की स्क्रीन को HLG, HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। इन दोनों टीवी में गेमिंग कंसोल को कनेक्ट किया जा सकता है। और पढें: Vu Vibe DV 4K QLED टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज में लॉन्च, कीमत 26999 से शुरू
शानदार साउंड के लिए नए स्मार्ट टीवी में 204W के दमदार स्पीकर दिया गया है, जो Dolby Atmos सपोर्ट करता है। इसके अलावा, टीवीज में इन-बिल्ट गूगल क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट भी मिलता है। ये टीवी गूगल टीवी ओएस पर काम करते हैं। और पढें: Diwali 2024: इस दिवाली सस्ते में खरीदें 75 इंच के टीवी, मिल रहा 5 हजार तक का तगड़ा Discount
वीयू के 98 इंच और 85 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी का वजन क्रमश: 65 किलोग्राम और 43 किलोग्राम है। यही वजह है कि इन टीवीज को दिवार पर नहीं लगाया जा सकता है।
वीयू के मुताबिक, मास्टरपीस क्यूएलईडी सीरीज के 85 इंच स्क्रीन वाले टीवी की कीमत 3,00,000 रुपये रखी गई है, जबकि इस सीरीज का 98 इंच वाला टीवी 6,00,000 रुपये में बिक रहा है। इन स्मार्ट टीवी को ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल स्टोर और अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकता है।
स्मार्ट टीवी ब्रांड वीयू ने इस साल मार्च में प्रीमियम टीवी 2023 एडिशन को पेश किया था। इस सीरीज के तहत 43 इंच और 55 इंच के टीवी को उतारा गया। फीचर की बात करें, तो दोनों स्मार्ट टीवी में Dolby Audio सपोर्ट करने वाला 50W का इन-बिल्ट साउंडबार दिया गया है, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करता है। इसके साथ ही टीवी में Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ ब्लूटूथ और HDMI पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।
कंपनी ने पिछले साल ग्लोएलईडी टीवी को लॉन्च किया था। इस सीरीज के टीवीज की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। लाइनअप के सभी टीवी में इन-बिल्ट सबवूफर दिया गया है। साथ ही, टीवी में स्पीकर भी मिलते हैं। इसके अलावा, स्मार्ट टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज भी दी गई है।