
Vu Cinema TVs 2024 Edition भारत में लॉन्च हो गए हैं। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्क्रीन साइज टीवी मॉडल्स पेश किए हैं, जिनमें 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज शामिल हैं। ये दोनों ही टीवी 4K रेजलूशन के साथ आते हैं। इन डिस्प्ले 400 nits को मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, इन टीवी में साइड ट्यूब स्पीकर्स दिए गए हैं, जो कि अपने-अपने डायरेक्शन में क्लियर ऑडियो प्रोवाइड करते हैं। साथ ही ये टीवी LG webOS पर काम करते हैं। इनमें आपको Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे डिजिटल ऐप्स का भी एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं इनमें Apple AirPlay सपोर्ट भी मौजूद है, जिसकी मदद से iOS यूजर्स सीधे अपने डिवाइस से कॉन्टेंट टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं। आइए जानते है इसकी कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने Vu Cinema TVs को दो स्क्रीन साइज में पेश किया है। इनमें 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज मिलते हैं। दाम की बात करें, तो 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 55 इंच मॉडल की कीमत 34,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें, तो इन टीवी की सेल आज से भारत में शुरू हो गई है, इन्हें आप Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो Vu Cinema TVs में 43 इंच और 55 इंच के इन किफायती टीवी में 4K रेजलूशन IPS डिस्प्ले मिलता है। इन डिस्प्ले में 400 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इन टीवी में TruMotion एक्सपीरियंस दिया गया है। ऑडियो के लिए इसमें 50W साइड ट्यूब स्पीकर दिए गए हैं, जिसमें Dolby Audio सपोर्ट दिया गया है। स्पीकर यूनिट्स को टीवी के बैक पैनल पर जगह दी गई है।
साथ ही यह टीवी LG webOS पर काम करता है। जैसे कि हमने बताया इस टीवी में Netflix, Amazon Prime Video और YouTube जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई और टू-वे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद है।
इन टीवी में Apple AirPlay सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से iOS यूजर्स सीधे अपने डिवाइस का कॉन्टेंट टीवी में स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा, इनमें वॉइस कमांड सपोर्ट भी मौजूद है, जिसकी मदद से आप अपनी आवाज के जरिए टीवी को ऑपरेट कर सकते हैं। वॉइस कमांड फीचर एक्सेस करने के लिए इसमें आपको वॉल्यूम सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा। इस टीवी के रिमोट में OTT ऐप्स को डेडिकेटेड हॉटकी दी गई है। इस टीवी मॉडल पर 3 साल तक की स्टैंडर्ड वॉरंटी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language