25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vodafone-Idea ने TRAI से की शिकायत, Jio और Airtel फ्री में दे रहे अनलिमिटेड 5G डेटा

Vodafone Idea ने TRAI को Jio और Airtel की अनलिमिटेड 5G सेवा को लेकर शिकायत की है। टेलीकॉम कंपनी ने अपनी शिकायत में कहा है कि ये दोनों कंपनियां फ्री 5G ऑफर करके ट्राई के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Apr 24, 2023, 12:52 PM IST

5G

Story Highlights

  • Vodafone Idea ने TRAI को शिकायत की है।
  • Airtel और Jio की अनलिमिटेड 5G को लेकर आपत्ति जताई है।
  • TRAI ने जियो और एयरटेल से जबाब मांगा है।

Vodafone-Idea ने टेलीकॉम रेगूलेटर TRAI से अन्य दो प्रतिद्वंदी कंपनियों Jio और Airtel की शिकायत की है। वोडाफोन-आइडिया ने ट्राई को पत्र लिखकर शिकायत की है कि ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां अनलिमिटेड 5G प्लान ऑफर कर रहे हैं। इससे पहले 2016 में भी Jio ने कमर्शियल लॉन्च से पहले फ्री अनलिमिटेड 4G ऑफर किया था, जिसकी अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने शिकायत की थी।

वोडाफोन-आइडिया का कहना है कि 5G की प्रीडेटरी प्राइसिंग के कारण वो मार्केट में कम्पीट नहीं कर पाएगा। हालांकि, इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने TRAI को सफाई देते हुए कहा कि यह ऑफर ग्राहकों को 5G इकोसिस्टम में ढलने के लिए दिया जा रहा है। आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला…

यह है मामला

ET Telecom की रिपोर्ट के मुताबिक, वोडाफोन-आइडिया ने टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) को शिकायत करते हुए लिखा है कि Reliance Jio और Airtel दोनों अनलिमिटेड 5G को प्रीडेटरी प्राइसिंग में ऑफर कर रहे हैं। अपनी शिकायत में VI ने लिखा है कि ये दोनों कंपनियां बड़ी मार्केट प्लेयर्स हैं, फ्री में अनलिमिटेड 5G ऑफर नहीं कर सकती हैं। वोडाफोन-आइडिया की शिकायत के बाद TRAI ने जियो और एयरटेल से इस पर जबाब मांगा था।

ट्राई की टीम कर रही जांच

TRAI द्वारा पूछे गए सवाल पर Airtel और Jio ने स्पष्ट किया है कि वे ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं कर रहे हैं। यूजर्स को 4G पैक के लिए चार्ज लिया जा रहा है। 1GB 5G की कीमत 4G के मुकाबले बेहद कम है। रिपोर्ट के मुताबिक, TRAI के एक अधिकारी ने कहा है कि जियो और एयरटेल को इसके लिए नोटिस भेजा गया है। जल्द ही, वोडाफोन-आइडिया की शिकायत पर फैसला लिया जाएगा। इस समय नियाम की लीगल, फाइनेंस और टेक्निकल टीमें इसकी जांच कर रही हैं।

नियामक ने जियो और एयरटेल से वोडाफोन की शिकायतों को लेकर दो सवाल किए थे, जिनमें प्रीडेटरी प्राइसिंग और अनलिमिटेड 5G ऑफर शामिल थे। इस समय Airtel और Jio ने देश के 600 से ज्यादा शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर दी हैं। हालांकि, इन दोनों टेलिकॉम कंपनियों के 5G यूजर्स की संख्या बेहद कम हैं।

TRENDING NOW

पिछले साल अक्टूबर में भारत में 5G सेवा शुरू हुई थी। Jio, Airtel और Vi ने पिछले साल हुई 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में हिस्सा लिया था, लेकिन Vi ने अभी तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च नहीं की हैं, जबकि ये दोनों कंपनियां देश के सभी जिला मुख्यालयों और शहरों में 5G सर्विस पहुंचाने में लगे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language