comscore

Vivo V70 FE जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च! Geekbench पर हुआ स्पॉट

Vivo V70 सीरीज के तहत कंपनी Vivo V70 FE नाम से तीसरा फोन लेकर आ सकती है। लेटेस्ट लीक में इस फोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 19, 2026, 06:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V70 सीरीज पिछले कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई है। हाल ही में Vivo V70 और Vivo V70 Elite फोन से जुड़ी जानकारी मिली थी। वहीं, लेटेस्ट लीक में इस सीरीज के तीसरे फोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है, जो कि Vivo V70 FE हो सकता है। लीक की मानें, तो यह फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जिसके जरिए फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Vivo के 7300mAh बैटरी वाले फोन पर 2500 की छूट, खरीदने के लिए लगी ऑर्डर की छड़ी

Vivo V70 FE Leak

टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने अपने X हैंडल के जरिए जानकारी दी कि Vivo V70 FE फोन गीकबेंक पर स्पॉट किया गया है। यह फोन गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2550 के साथ स्पॉट किया गया है, जिसका OpenCL स्कोर 2,507 है। news और पढें: Vivo V70 और Vivo V70 Elite की भारतीय कीमत लीक! जानें कब लॉन्च होंगे फोन


लिस्टिंग के मुताबिक, फोन के 8 कोर सीपीयू 2.00GHz बेस फ्रीक्वैंसी के साथ आ सकते हैं। वहीं, पीक फ्रीक्वैंसी 2.50Ghz की है। माना जा रहा है कि यह फोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, लिस्टिंग के मुताबिक फोन Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। इस फोन में 8GB RAM मिल सकती है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि Vivo ने फिलहाल इस सीरीज से जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, लीक्स की मानें तो यह फोन भारत में मिड-फरवरी में दस्तक दे सकती है। लीक के मुताबिक, इस सीरीज में कंपनी तीन फोन Vivo V70, Vivo V70 Elite और Vivo V70 FE ला सकती है।

पुरानी लीक्स रिपोर्ट्स की बात करें, तो Vivo V70 फोन को कंपनी Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ ला सकती है। वहीं, दूसरी ओर Vivo V70 Elite फोन को Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, एफई फोन MediaTek चिप के साथ दस्तक देगा।