comscore

Vivo V27 सीरीज का पोस्टर हुआ लीक, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ फोन्स मार्केट में देंगे दस्तक

Vivo V27 सीरीज V25 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च हो सकती है। अब इस सीरीज का पोस्टर सामने आया है, जिसमें सीरीज के फोन्स का लुक देखा जा सकता है। साथ ही, कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 11, 2023, 02:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo V27 सीरीज को मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
  • सीरीज में आने वाले फोन्स का डिजाइन Vivo S16 सीरीज से मिलता है।
  • दोनों स्मार्टफोन्स 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आएंगे।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo V27 सीरीज जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में आने वाले दो मोबाइल फोन्स Vivo V27 5G और V27 Pro 5G को भारत समेत कई देशों में उतारा जा सकता है। इन दोनों अगामी हैंडसेट्स से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब एक नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें फोन के लुक को देखा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक वीवो वी 27 सीरीज की कीमत, फीचर या लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। news और पढें: Vivo V27 4G जल्द भारत में होगा लॉन्च, कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर की डिटेल लीक

Vivo S16 से मिलता है लुक

टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने Vivo V27 सीरीज का पोस्टर लीक किया है। इस पोस्टर को देखें तो वी 27 सीरीज के फोन्स का लुक S16 सीरीज के डिवाइस से मिलता है, जिसे चीन में पेश किया गया है। ऐसे में माना जा सकता है वीवो एस 16 सीरीज को भारत में वीवो वी 27 के नाम से पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, कुछ स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी मिली है। news और पढें: Vivo V27 और Vivo V27 Pro रिंग लाइट फ्लैश के साथ भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V27 सीरीज को V25 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जाएगा। पोस्टर से मिली जानकारी के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन्स गोल्ड और ग्रीन कलर में उपलब्ध होंगे। इनके बैक-पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इनका रियर-पैनल कर्व्ड है और टॉप व बॉटम ऐज फ्लैट हैं। फोन्स के राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिया गया है।

अब फीचर की बात करें, तो वीवो वी 27 सीरीज के स्मार्टफोन्स कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएंगे। इनमें 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन्स में OIS और Aura Light Protait सिस्टम सपोर्ट करने वाला Sony IMX766 कैमरा लेंस दिया जाएगा, जबकि फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन्स की बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वी27 सीरीज के फोन्स में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, फोन्स Android 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेंगे।

कितनी होगी कीमत और कब होगी लॉन्च

हालिया लीक्स की मानें, तो Vivo V27 सीरीज को मार्च में पेश किया जा सकता है। सीरीज के बेस मॉडल यानी V27 5G की कीमत 35,000 रुपये रखी जा सकती है, जबकि इसका टॉप मॉडल यानी V27 Pro 5G की कीमत 40,000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।