comscore

25 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Vivo TWS Air भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और जबरदस्त फीचर्स

Vivo TWS Air ईयरबड्स ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इसमें पावरफुल ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, वीवो के नए ईयरफोन में दमदार बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 01, 2023, 03:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo TWS Air को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
  • इस ईयरबड्स में 25 घंटे चलने वाली बैटरी मिलती है।
  • वीवो के ईयरफोन की कीमत 4000 रुपये से कम है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक जाइंट Vivo ने V27 स्मार्टफोन सीरीज के साथ Vivo TWS Air ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस ईयरबड्स का डिजाइन शानदार है। इसमें बेहतर साउंड के लिए दमदार ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, वीवो के नए ईयरफोन में 25 घंटे तक काम करने वाली बैटरी मिलती है। चलिए खबर में जानते हैं Vivo TWS Air ईयरबड्स के फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से…

Vivo TWS Air की कीमत

वीवो ने अपने लेटेस्ट ईयरबड्स Vivo TWS Air की कीमत 3,999 रुपये रखी है। यह ईयरबड्स व्हाइट व ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है और इसपर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Vivo TWS Air के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Vivo TWS Air ईयरबड्स में शानदार साउंड के लिए 14.2mm के ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए इन्हें Golden Ears Acoustics लैब में तैयार किया गया है। साथ ही, इसमें DeepX 2.0 स्टेरियो साउंड इफेक्ट और मेगा बास जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

बैटरी और वजन

वीवो के नए ईयरबड्स में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में 25 घंटे तक चलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 के साथ गूगल फास्ट पेयर की सुविधा दी गई है, जिससे ये बड्स तेजी से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं। वहीं, इस ईयरबड्स का वजन 3.5 ग्राम है।

Vivo TWS 2 ANC और TWS 2e की डिटेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने पिछले साल Vivo TWS 2 ANC और TWS 2e ईयरबड्स को लॉन्च किया था। इन दोनों ईयरबड्स में 12.2mm के ड्राइवर्स सहित स्ट्रॉन्ग बास और DeepX 2.0 स्टेरियो का सपोर्ट दिया गया है। इनमें ब्लूटूथ 5.2 और गूगल असिस्टेंट मिलता है। इसके अलावा, ईयरबड्स में न्वाइज कैंसिलेशन के साथ पावरफुल बैटरी दी गई है।