
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 28, 2024, 01:31 PM (IST)
ChatGPT : एक समय थ जब लोग अपने सवालों के जवाब के लिए Google सर्च किया करते थे। गूगल आपके सवालों के जवाब कई लिंक्स के जरिए देता है। हालांकि, अब दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का है। मार्केट में कई एआई दस्तक दे चुके हैं, जो कि आपकी मुश्किलों को एक दोस्त की तरह दूर करते हैं। ChatGPT एक पॉपुलर जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है। इस टूल के जरिए लोग अपने सवालों पूछते हैं और चैट के तौर पर उसका जवाब पाते हैं। इसके लिए उनके सामने दस लिंक ओपन नहीं होते हैं। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
ChatGPT वैसे तो आपके सभी सवालों के जवाब देने में सक्षम है, लेकिन आपको कुछ सवाल पूछते हुए एहतियात बरतनी चाहिए। जी हां, कई ऐसे प्रतिबंधित सवाल हैं, जिन्हें यदि आप चैटजीपीटी से पूछते हैं तो आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। आइए जानते हैं वो 5 सवाल, जिन्हें अगर आपने चैटजीपीटी से पूछा तो आपको जेल हो सकती है। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
बम बनाने का तरीका- ChatGPT वैसे तो लर्निंग का एक अच्छा जरिया है। इस एआई के जरिए आप विभिन्न तरह की चीजें टेक्स्ट, इमेज व वीडियो फॉर्मेंट में सीख सकते हैं। लेकिन आप चैटजीपीटी से बम बनाने का प्रोसेस मजाक में भी न पूछें। यदि आप चैटजीपीटी से बम बनाने का प्रोसेस सीखते हैं, तो आप सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में आ सकते हैं और आपको लेने के देन पड़ सकते हैं। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
चाइल्ड पोनोग्राफी- चैटजीपीटी पर आप चाइल्ड पोनोग्राफी कॉन्टेंट को भूलकर भी सर्च न करें। चाइल्ड पोनोग्राफी पोस्को एक्ट के तहत बैन है। ऐसे में यदि आप इसे सर्च करेंगे, तो आपको जेल भी हो सकती है।
हैक करने की जानकारी- यदि आप चैटजीपीटी से इंटरनेट हैकिंग का तरीका जानना चाहते हैं, तो भी आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। इंटरनेट हैकिंग साइबर क्राइम के तहत आती है। जो भी लोग ऑनलाइन इस तरह की चीजें सर्च करते हैं, उनके खिलाफ कानून तौर पर सख्त कार्रवाई हो सकती है। ऐसे में इन सब चीजों को चैटजीपीटी या फिर गूगल पर सर्च करने से बचें।