comscore

Thomson लाया JioTele OS वाला पहला Smart TV, कीमत 20 हजार से कम

Thomson कंपनी ने JioTele OS के साथ आने वाला पहला स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टीवी में 43 इंच स्क्रीन मिलती है। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Feb 20, 2025, 01:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Thomson 43-inch QLED TV launched: JioTele OS के साथ आने वाला पहला स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्ट टीवी 43 इंच 4K स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें आपको नया JioTele OS ऑपरेटिंग सिस्टम एक्सेस करने को मिलेगा। यह नया ओएस स्मार्ट टीवी यूजर्स को AI बेस्ट कॉन्टेंट रिकमेंडेशन प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, इसमें टीवी चैनल्स के साथ पॉपुलर OTT ऐप्स का सपोर्ट मौजूद होगा। साथ ही यह HDR और Dolby Audio सपोर्ट के साथ आता है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Blaupunkt SigmaQ और JioTele OS टीवी भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Thomson 43-inch QLED TV: Price and availability

कंपनी ने Thomson 43-inch QLED TV को भारत में 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस टीवी की सेल भारत में 21 फरवरी यानी कल से Flipkart पर शुरू होने जा रही है। इस टीवी के साथ कंपनी 3 महीने तक का JioHotstar व JioSaavn का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। गेमिंग के लिए भी यह टीवी एक नंबर साबित होगा। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी आपको 1 महीने तक का JioGames सब्सक्रिप्शन भी फ्री देगी। news और पढें: THOMSON ने 50 और 55 इंच के सस्ते टीवी भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 19,999 से शुरू

Thomson 43-inch QLED TV: Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Thomson के इस स्मार्ट टीवी में आपको 43 इंच का QLED डिस्प्ले मिलेगा, जो कि बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 4K है। इसमें 450 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें HDR सपोर्ट मौजूद है। ऑडियो के लिए टीवी में 40W Dolby Audio Stereo Box स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 व डुअल वाई-फाई सपोर्ट मौजूद है। news और पढें: JioTele OS स्मार्ट टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

यह टीवी Amlogic प्रोसेसर और JioTele OS से लैस है। यह नया ओएस AI से लैस कॉन्टेंट सजेशन प्रोवइड करेगा। इसमें 2GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलती है। इस टीवी में आप विभिन्न गेम्स व ओटीटी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं। टीवी में कई प्रीलोडेड ओटीटी ऐप्स इंस्टॉल मिलेंगे। इस टीवी में स्पीकर्स, हेडफोन, गेम कंट्रोलर, माउस व कीबोर्ड का सपोर्ट मिलता है। इस टीवी में बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपनी आवाज के जरिए टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं।