
Samsung अब एक नई तैयारी में लग गया है, जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री से अलग है। दरअसल, लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, सैमसंग Mixed-Reality headset और Galaxy Ring पर काम कर रहा है। दरअसल, साउथ कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अमेरिका के ट्रेडमार्क ऑफिस में दो नए एप्लीकेशन को फाइल किया है और वहां से इन दोनों प्रोडक्ट के संकेत मिले हैं। यह दोनों ही प्रोडक्ट भविष्य में धमाल मचा सकते हैं और दोनों की अलग-अलग खूबियां हैं। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है।
सैमंसग लगातार नए-नए इनोवेशन पर काम करता है। इन नए इनोवेशन का ही परिणाम फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो भारत समेत दुनियाभर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि कुछ चीनी कंपनी जैसे Xiaomi, OPPO और Vivo जैसे ब्रांड के भी स्वदेश में फोल्ड स्क्रीन वाले हैंडसेट मौजूद हैं। चीन के बाहर इन स्मार्टफोन की बिक्री नहीं होती है। वहीं, सैमसंग के भारत समेत पूरी दुनिया में फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, Galaxy Glasses trademark रजिस्ट्रेशन में वर्चुअल रिएलिटी हैडसेट, Augmented Reality हैडसेट, हेडफोन, स्मार्टफोन और स्मार्ट ग्लासेस को शामिल किया है। इसमें उन सभी आइडियो को शामिल किया गया है, जो भविष्य में वीडियो प्ले करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं। हालांकि गैलेक्सी ग्लास एक वीआर हैडसेट होगा, उसके बारे में अभी से कहना काफी जल्दबाजी होगी।
सैमसंग ने एक गैलेक्सी रिंग का भी ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड किया है। यह एक उंगली में पहनने वाली रिंग होगी। यह स्वास्थ्य संबंधित जानकारी को ट्रैक करेगी और उसे स्मार्टफोन के साथ शेयर करेगी। यह एक स्मार्टवॉच की तरह काम करेगी, अंतर सिर्फ डिस्प्ले का हो सकता है। साथ ही इसमें बेहतर बैटरी बैकअप भी देखने को मिलेगा।
सैमसंग ने हाल ही में मिक्स रिएलिटी हैडसेट के लिए Qualcomm और Google के साथ पार्टनरशिप की है। इन पार्टनरशिप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी एक बड़ा प्लान तैयार कर रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language