comscore

Samsung की बड़ी तैयारी, Galaxy Glasses और Galaxy Ring लाने की तैयारी

Samsung ने हाल ही में अमेरिका के ट्रेडमार्क में दो नए आवेदन दाखिल किए हैं, जिनसे संकेत मिलते हैं कि एक Galaxy Glasses और दूसरा Galaxy Ring लाने के संकेत हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 06, 2023, 03:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung ने दो हैडसेट के लिए पेटेंट दाखिल किया है।
  • इनमें से एक Galaxy Glasses है, जो स्मार्ट ग्लास हो सकती है।
  • दूसरा Galaxy Ring है, जो एक स्मार्टवॉच के फीचर्स से लैस होगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung अब एक नई तैयारी में लग गया है, जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री से अलग है। दरअसल, लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, सैमसंग Mixed-Reality headset और Galaxy Ring पर काम कर रहा है। दरअसल, साउथ कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अमेरिका के ट्रेडमार्क ऑफिस में दो नए एप्लीकेशन को फाइल किया है और वहां से इन दोनों प्रोडक्ट के संकेत मिले हैं। यह दोनों ही प्रोडक्ट भविष्य में धमाल मचा सकते हैं और दोनों की अलग-अलग खूबियां हैं। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। news और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

सैमंसग लगातार नए-नए इनोवेशन पर काम करता है। इन नए इनोवेशन का ही परिणाम फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो भारत समेत दुनियाभर में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि कुछ चीनी कंपनी जैसे Xiaomi, OPPO और Vivo जैसे ब्रांड के भी स्वदेश में फोल्ड स्क्रीन वाले हैंडसेट मौजूद हैं। चीन के बाहर इन स्मार्टफोन की बिक्री नहीं होती है। वहीं, सैमसंग के भारत समेत पूरी दुनिया में फोल्ड और फ्लिप स्मार्टफोन मौजूद हैं। news और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने

र्चुअल रिएलिटी हैडसेट हो रहे तैयार

जानकारी के मुताबिक, Galaxy Glasses trademark रजिस्ट्रेशन में वर्चुअल रिएलिटी हैडसेट, Augmented Reality हैडसेट, हेडफोन, स्मार्टफोन और स्मार्ट ग्लासेस को शामिल किया है। इसमें उन सभी आइडियो को शामिल किया गया है, जो भविष्य में वीडियो प्ले करने के लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं। हालांकि गैलेक्सी ग्लास एक वीआर हैडसेट होगा, उसके बारे में अभी से कहना काफी जल्दबाजी होगी। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

गैलेक्सी रिंग भी हो रही है तैयार

सैमसंग ने एक गैलेक्सी रिंग का भी ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड किया है। यह एक उंगली में पहनने वाली रिंग होगी। यह स्वास्थ्य संबंधित जानकारी को ट्रैक करेगी और उसे स्मार्टफोन के साथ शेयर करेगी। यह एक स्मार्टवॉच की तरह काम करेगी, अंतर सिर्फ डिस्प्ले का हो सकता है। साथ ही इसमें बेहतर बैटरी बैकअप भी देखने को मिलेगा।

Qualcomm और Google के साथ पार्टनरशिप

सैमसंग ने हाल ही में मिक्स रिएलिटी हैडसेट के लिए Qualcomm और Google के साथ पार्टनरशिप की है। इन पार्टनरशिप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी एक बड़ा प्लान तैयार कर रही है।