
Samsung अपनी लेटेस्ट और फ्लैगशिप जनरेशन को लॉन्च करने की योजना बना रहा है और जल्द ही इन पर पर्दा उठाया जा सकता है। इस बार Samsung Tab S9 सीरीज को पेश किया जाएगा, जिसमें तीन मॉडल Tab S9, Tab S9 Plus और Tab S9 Ultra होंगे। अब Samsung Tab S9 और S9 Ultra को लोकप्रिय बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर स्पॉट किया है। इससे पहले भी इस सीरीज के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिसमें डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और कैमरा आदि शामिल हैं।
Samsung Tab S9 और S9 Ultra की लिस्टिंग पर ध्यान दें तो अल्ट्रा वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलेगा। इसके साथ ही इस मॉडल में 8GB RAM का इस्तेमाल किया है। यह अपकमिंग फ्लैगशिप टैबलेट Android 13 बेस्ड One UI 5.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। GeekBench पर एस 9 अल्ट्रा वेरिएंट को सिंगल कोर पर 2028 पॉइंट्स और मल्टी कोर पर 5376 पॉइंट्स मिलेंगे।
Samsung Galaxy Tab S9 Ultra स्मार्टफोन में 14.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो WQXGA+ रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसमें हाई रिफ्रेश रेट्स देखे को मिलेगा। इस मॉडल में 11,200mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक देगी। इस फोन में 16GB रैम देखने को मिलेगी। वॉटर व डस्ट प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग मिलेगी।
इसके अलावा Samsung Galaxy Tab S9 Plus को लेकर भी लीक्स जानकारी सामने आ चुकी है। Samsung Galaxy Tab S9 Plus में 12.9 इंच का स्क्रीन साइज दिया जा सकता है। अपकमिंग टैबलेट का रेजोल्यूशन 1752×2800 पिक्सल हो सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें से एक में प्राइमरी कैमरा मिलेगा और सेकेंडरी फोन में अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस मिलेगा। हालांकि अभी कैमरा सेंसर की जानकारी शेयर नहीं की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language