comscore

Apple इवेंट के ठीक 5 दिन पहले Samsung ला रहा ये नए डिवाइस, क्या iPhone 17 को टक्कर देने की है तैयारी?

Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले ही Samsung अपना इवेंट करने जा रहा है। कंपनी 4 सितंबर को Galaxy Event आयोजित करेगी, जहां नए स्मार्टफोन और टैबलेट पेश होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि Samsung, iPhone के लॉन्च से पहले ही अपने यूजर्स को नए ऑप्शन देने की तैयारी में है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 28, 2025, 11:53 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple के iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने से ठीक पहले Samsung ने एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी 4 सितंबर को अपना Galaxy Event आयोजित करेगी, जिसमें कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए जाने की संभावना है। इस इवेंट में मुख्य रूप से Galaxy S25 FE और Galaxy Tab S11 सीरीज पर फोकस रहने वाला है। Galaxy S25 FE में Exynos 2400 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जबकि Galaxy Tab S11 सीरीज में खासकर 14.6-इंच Ultra मॉडल में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस इवेंट को Samsung के ऑफिशियल YouTube चैनल और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा। news और पढें: Samsung Galaxy A07 5G जल्द देगा ग्लोबल बाजार दस्तक, BIS पर हुआ लिस्ट

इवेंट का मकसद

इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य Apple के 9 सितंबर के इवेंट से पहले अपने नए प्रोडक्ट्स की झलक दिखाना है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung इस समय XR हेडसेट, ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन और Galaxy S26 सीरीज पर भी काम कर रहा है। हालांकि इस इवेंट में कोई बड़ा फ्लैगशिप डिवाइस लॉन्च होने की संभावना कम है। इस बार के इवेंट की टैग लाइन में “Unpacked” शब्द नहीं है, जो संकेत देता है कि इसमें ज्यादा बड़े डिवाइस नहीं पेश किए जाएंगे। फिर भी Samsung अपने प्रीमियम डिवाइस और नए फीचर्स के साथ बाजार में Apple को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रहा है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ मिलेगा 60W का चार्जर! लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट

नए डिवाइस और खास फीचर्स

इवेंट में Galaxy S25 FE में Exynos 2400 प्रोसेसर होने की संभावना है, जिससे यह स्मार्टफोन बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी के साथ आएगा। वहीं Galaxy Tab S11 सीरीज में 14.6-इंच Ultra मॉडल में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जबकि 11-इंच मॉडल को वापस पेश किया जा सकता है और 12.4-इंच मॉडल को बंद किया जा सकता है। इसके अलावा हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy बड्स 3 FE और Galaxy Tab S10 लाइट को भी इस इवेंट में पेश किया जा सकता है। यानी Samsung नए iPhone के लॉन्च से पहले ही अपने यूजर्स को नए ऑप्शन देने की तैयारी में है। news और पढें: Motorola नए साल में ला रहा अपना पहला फोल्डेबल फोन! Samsung और Vivo को मिलेगी टक्कर

चुनौती देने की होगी कोशिश

कुल मिलाकर Samsung का यह Galaxy Event, Apple iPhone 17 लॉन्च से 5 दिन पहले होने वाला है, जो टेक दुनिया में काफी चर्चा में रहेगा। कंपनी अपने नए स्मार्टफोन, टैबलेट और बाकी डिवाइसों के जरिए Apple को चुनौती देने की कोशिश कर रही है। इस इवेंट को देखने के लिए यूजर्स Samsung के YouTube चैनल या वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम का लाभ ले सकते हैं।