Samsung Galaxy A07, M07 और F07 जल्द हो सकते हैं भारत में लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन में हुए स्पॉट

Samsung अपने Galaxy A07, M07 और F07 जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकता है। BIS सर्टिफिकेशन में दिखने के बाद इनके आने की उम्मीद और भी बढ़ गई है। ये फोन सस्ते में दमदार फीचर्स दे सकता हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jun 20, 2025, 03:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung अपनी बजट-फ्रेडली सीरीज Galaxy A, M और F में नए मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। Galaxy A07, Galaxy M07 और Galaxy F07 को हाल ही में भारत के BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इसका मतलब है कि इन फोनों की भारत में लॉन्चिंग अब ज्यादा दूर नहीं है। इससे पहले इन्हें Nemko और NBD Trade प्लेटफॉर्म्स पर भी देखा गया था। इन फोनों के मॉडल नंबर M-A075F/DS, SM-M075F/DS और SM-E075F/DS बताए गए हैं, जिससे साफ होता है कि ये Galaxy A07, M07 और F07 ही हैं।

कितनी हो सकती है कीमत?

Galaxy A07, F07 और M07 को कंपनी बजट सेगमेंट में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी कीमत लगभग ₹12000 के आसपास हो सकती है। यह इन फोनों के पुराने वर्जन Galaxy A06, M06 और F06 की तरह ही कम कीमत में अच्छे फीचर्स देने की कोशिश होगी। पिछले साल Galaxy A06 4G और F06 5G की कीमत ₹9,999 थी जबकि M06 की कीमत ₹9,499 रखी गई थी। ऐसे में इन नए मॉडल्स की कीमत भी आम यूजर्स को ध्यान में रखकर तय की जा सकती है।

क्या 4G वर्जन में आएगा फोन?

इन नए Samsung फोन के मॉडल नंबर में ‘5’ लिखा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि ये फोन 4G वर्जन में आ सकते हैं। ये बात इसलिए खास है क्योंकि पिछले साल जो Galaxy F06 और M06 आए थे, वो सिर्फ 5G में थे उनका 4G मॉडल नहीं आया था। लगता है कि Samsung इस बार उन लोगों के लिए 4G फोन लाने की सोच रही है जिनके इलाके में अभी 5G नेटवर्क नहीं है। BIS सर्टिफिकेशन का मतलब है कि ये फोन भारत में बेचने से पहले टेस्ट किए गए हैं ताकि ये सेफ और अच्छे क्वालिटी के हों।

क्या हो सकती हैं स्पेसिफिकेशन?

अब तक इन फोनों के केवल मॉडल नंबर सामने आए हैं, लेकिन हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इन फोनों में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले, MediaTek या Exynos का बजट प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स हो सकते हैं। Samsung की A, M और F सीरीज हमेशा से ही भारत के यूजर्स में काफी पॉपुलर रही है और इन नए मॉडल्स के आने से बजट फोन बाजार में और भी कंपटीशन बढ़ेगा। Samsung की यह नई A07, M07 और F07 सीरीज उन ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है जो कम कीमत में एक भरोसेमंद और ब्रांडेड स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं। BIS सर्टिफिकेशन मिलना इस बात का संकेत है कि इनकी लॉन्चिंग जल्द ही भारत में होने वाली है।