comscore

Realme 14 Pro Lite 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, कीमत और फीचर्स लीक

Realme 14 Pro Lite 5G फोन की अनबॉक्सिंग वीडियो ऑनलाइन लीक हो गई है। इसके साथ फोन की भारतीय कीमत और फीचर्स भी लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं।

Published By: Manisha | Published: Feb 26, 2025, 11:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 14 Pro सीरीज MWC के दौरान ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने वाली है। इस सीरीज के तहत कंपनी कुछ नए मॉडल्स को भी पेश कर सकती है, जिसमें Realme 14 Pro Lite शामिल हो सकता है। रियलमी 14 प्रो लाइट फोन की अनबॉक्सिंग वीडियो ऑनलाइन लीक हुई है। इस वीडियो में फोन का लुक, स्पेसिफिकेशन और भारतीय कीमत सामने आ चुकी है। बता दें, इस सीरीज के तहत कंपनी भारतीय मार्केट में Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ फोन पहले ला चुकी है। आने वाले दिनों में इस सीरीज के तहत अन्य फोन भी लाएं जा सकते हैं। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Realme 14 Pro Lite 5G design via unboxing video (leaked) and Price

टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने अपने X हैंडल पर Realme 14 Pro Lite 5G फोन की अनबॉक्सिंग वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में फोन का लुक, स्पेसिफिकेशन और भारतीय कीमत लीक हो चुकी है। अनबॉक्सिंग वीडियो में फोन के साथ कवर, चार्जिंग अडैप्टर, यू्एसबी-सी केबर और सिम-इजेक्टर टूल देखने को मिलता है। इसका लुक Realme 14 Pro सीरीज की तरह ही है। लीक की मानें, तो फोन की कीमत 20 हजार से 25 हजार के बीच हो सकती है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Realme 14 Pro Lite 5G leak specs

पोस्ट में फोन के कई फीचर्स भी ऑनलाइन लीक किए गए हैं। इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद होगा। इसके साथ फोन में 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5200mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।