comscore

Realme 12 सीरीज की लॉन्च डेट लीक, इस दिन लेटेस्ट फीचर्स के साथ लेगी एंट्री

Realme 12 और Realme 12+ 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच दोनों फोन्स की लॉन्च डेट लीक हो गई है। इससे पहले फोन के स्पेसिफिकेशन सामने आए थे।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 20, 2024, 10:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme 12 सीरीज भारत में लॉन्च होने वाली है
  • इस सीरीज के तहत Realme 12 और Realme 12+ को पेश किया जाएगा
  • अब दोनों स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट लीक हो गई है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 12 सीरीज भारत में लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप के तहत रियलमी 12 (Realme 12) और 12 प्लस (Realme 12+) को बाजार में उतारा जाएगा। इस सीरीज के टॉप मॉडल की माइक्रोसाइट ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गई है। अब दोनों अपकमिंग मोबाइल फोन्स की लॉन्च डेट लीक हो गई है। इससे पहले फोन्स के फीचर्स और कीमत सामने आई थी।

कब होगा लॉन्च ?

टिप्सटर सुधांशू अंभोर के मुताबिक, Realme 12 और Realme 12+ को 6 मार्च 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीम ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर आयोजित की जाएगी। हालांकि, स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अभी तक रियलमी 12 सीरीज लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Realme 12+ में मिल सकते हैं ये फीचर

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी 12प्लस Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इस फोन में पावर के लिए MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोटो खींचने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि फ्रंट में सेल्फी क्लिक करने के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा।

बैटरी

रियलमी 12प्लस में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। साथ ही, सुरक्षा के लिए डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक मिलेगा। इसकी डायमेंशन 163 x 75.5 x 7.9 mm और वजन 190 किलोग्राम हो सकता है।

कितनी होगी कीमत

कंपनी की तरफ से रियलमी 12 और रियलमी 12 प्लस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15 से 20 हजार रुपये के आसपास रखी जाएगी।

Realme 12 Pro+ 5G

रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर काम करता है।