Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 12, 2025, 11:55 AM (IST)
MSI ने नए लैपटॉप्स TRX 50 Series भारतीय बाजार में लॉन्च हो गए हैं। इन लैपटॉप्स को लेटेस्ट Nvidia RTX 50 Series ग्राफिक्स के साथ लाया गया है। लैपटॉप्स Intel और AMD दोनो प्रोसेससर के साथ आए हैं। इतना ही नहीं, सभी लैपटॉप्स में कंपनी ने CoPilot+ PCs और पावरफुल AI फीचर्स दिए हैं। आइये, इनकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं। और पढें: Dell Pro 14 और Dell Pro 15 Essential भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
Nvidia RTX 50 Series ग्राफिक्स वाले MSI के लैपटॉप्स की कीमत 2,29,990 रुपये से शुरू है। यह कीमत MSI Vector 16 HX AI (A2XWIG) मॉडल की है। टॉप MSI Titan 18 HX Dragon Edition Norse Myth (A2XWJG) मॉडल की कीमत 6,29,990 रुपये है। और पढें: Diwali 2025: प्रीमियम लैपटॉप पर मिल रही बंपर Deal, 50000 से कम में लाएं आज घर
इन्हें MSI ब्रांड स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट से मार्च, 2025 के अंत में खरीदा जा सकता है। और पढें: Android PC जल्द आने वाला है, Google ने खुद किया खुलासा
MSI Titan 18 HX Dragon Edition एक स्पेशल लैपटॉप है। इसका डिजाइन Norse Mythology से इंस्पायर है। लैपटॉप में 3D इफेक्ट के साथ ढक्कन पर ड्रैगन-आई फिनिश दिया गया है। पाम रेस्ट एरिया में एक खास ड्रैगन नक्काशी है और ट्रैकपैड RGB लाइटिंग को सपोर्ट करता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लैपटॉप 18 इंच की मिनी एलईडी स्क्रीन के साथ आता है, जिसका 4K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा 9 285HX प्रोसेसर के साथ आता है। इस लैपटॉप Nvidia RTX 5090 ग्राफिक्स और 96GB RAM से लैस है। लैपटॉप में थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर चैंबर के साथ कॉपर-पाइप कूलिंग सिस्टम दिया गया है। यह MSI का सबसे पावरफुल लैपटॉप है और कंपनी का क्लेम दिया गया है कि यह डेस्कटॉप लेवल का परफॉर्मेंस करता है।
MSI Raider 18 HX AI एक गेमिंग लैपटॉप है। इसमें RGB लाइट्स और सुपीरियर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 18 इंच का QHD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस लैपटॉप में Intel Core Ultra 9 285H प्रोसेसर दिया गया है। दोनों वेरिएँट 96GB RAM से लैस है। इसमें 1TB तक स्टोरेज मिलता है।
यह नए लॉन्च किए गए लाइनअप में सबसे कॉम्पैक्ट लैपटॉप है। इसमें QHD रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 16-इंच की स्क्रीन है। लैपटॉप में टॉप-एंड मॉडल से कॉपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है। कीबोर्ड RGB लाइटिंग को सपोर्ट करता है।