comscore

Motorola Razr 40 Ultra में मिलेगा बड़ा कस्टमाइजेबल कवर डिस्प्ले, मूड के हिसाब से बदल सकेंगे स्टाइल!

Motorola Razr 40 Ultra के रेंडर्स हुए लीक। इन रेंडर्स में फोन का बड़ा कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है, जो कि मौजूदा सभी फ्लिप फोन के कवर डिस्प्ले से काफी बड़ा है। रेंडर्स में चार कवर डिस्प्ले लेआउट देखने को मिले हैं, जिसमें अलग फॉन्ट, फॉन्ट साइज, कलर्स, आइकन शेप्स व थीम देखी जा सकती है।

Published By: Manisha | Published: Apr 27, 2023, 01:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Motorola Razr 40 Ultra जल्द होगा लॉन्च
  • Motorola के इस फ्लिप फोन में मिलेगा बड़ा कवर डिस्प्ले
  • फोन के कवर डिस्प्ले को कर सकेंगे कस्टमाइज
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Razr+ 2023 जल्द ही चीनी मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के साथ कंपनी Motorola Razr 40 Ultra फोन भी लेकर आ सकती है। यह फोन भी पिछले काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि मोटोरोला रेजर प्लस 2-23 को मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के नाम से भी लाया जा सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में अल्ट्रा फोन के कुछ रेंडर्स सामने आए हैं। इन रेंडर्स में फोन का बड़ा कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है। इन बड़े कवर डिस्प्ले में यह भी जानकारी मिलती है कि यह कस्टमाइजेबल होंगे, जिनके स्टाइल को आप अलग-अलग तरीकों से बदल सकेंगे। news और पढें: Amazon Moto Days Sale: 32MP सेल्फी कैमरा वाले Flip फोन हुए सस्ते, साथ फ्री मिल रहे बड्स

Motorola Razr 40 Ultra cover display

Even Blass ने अपने ट्विटर हैंडल पर Motorola Razr 40 Ultra के रेंडर्स शेयर किए हैं। इन रेंडर्स में फोन का बड़ा कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है, जो कि मौजूदा सभी फ्लिप फोन के कवर डिस्प्ले से काफी बड़ा है। पोस्ट में चार कवर डिस्प्ले लेआउट देखने को मिले हैं, जिसमें अलग फॉन्ट, फॉन्ट साइज, कलर्स, आइकन शेप्स व थीम देखी जा सकती है। शेयर की गई कुछ तस्वीरों में दो फोन लाल रंग के हींज के साथ देखे जा सकते हैं। माना जा सकता है कि कंपनी फोन को दो कलर ऑप्शन ब्लैक और रेड में पेश कर सकती है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ मौजूद है। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Motorola razr 40 Ultra हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ 31 अगस्त तक

Motorola Razr 40 Ultra leak Specifications

-6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले
-144Hz रिफ्रेश रेट
-3.5 इंच का कवर डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर
-50MP कैमरा
-32MP सेल्फी कैमरा
-3,640mAh बैटरी
-33W फास्ट चार्जिंग

लीक फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा फोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 3.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के साथ बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 3,640mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।