comscore

Motorola Edge 60 Fusion फोन की इंडिया लॉन्च डेट लीक, फीचर्स भी आए सामने

Motorola Edge 60 Fusion फोन कंपनी का अगल फोन होगा। इस फोन की लॉन्च डेट और सेल डेट ऑनलाइन लीक हो गई है। यहां जानें फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 19, 2025, 02:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुकी है। कंपनी ने इस फोन को टीज करना शुरू कर दिया है। वहीं, लेटेस्ट लीक के जरिए फोन की लॉन्च डेट और सेल से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी है। लीक फीचर्स की बात करें, तो मोटोरोला के स्मार्टफोन में 6.7 इंच का quad-curved AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा व 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Motorola Edge 60 Fusion फोन की पहली सेल आज, मिलेगा गजब डिस्काउंट

टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X हैंडल के जरिए Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की है। लीक के मुताबिक, यह फोन भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसके अलावा, फोन की सेल भारत में 9 अप्रैल से शुरू होगी। जैसे कि हमने बताया टिप्सटर ने फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक कर दिए हैं। यहां जानें फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Motorola Edge 60 Pro का डिजाइन लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Motorola Edge 60 Fusion Specifications

लीक फीचर्स की बात करें, तो Motorola Edge 60 Fusion फोन में 6.7 इंच का quad-curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस होगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 50MP Sony LYT 700 प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 13MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। लीक की मानें, तो यह फोन MLT 810 STD military-grade सर्टिफाइड होगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP69 रेटिंग मिल सकती है।