Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 12, 2025, 12:59 PM (IST)
Moto Pad 60 Neo 5G Launched in India: Motorola ने ऑनलाइन पढ़ाई और ऑफिस वर्क को ध्यान में रखकर अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। यह Moto Pad 60 Neo है, जो 5G कनेक्टिविटी और Stylus के साथ आता है। क्लियर विजन के लिए टैब में 11 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। इसमें लगे क्वाड स्पीकर Dolby Atmos से लैस है, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसके अलावा, डिवाइस में 7000mAh से ज्यादा की पावर वाली बैटरी दी गई है।
मोटोरोला के अनुसार, Moto Pad 60 Neo टैबलेट में 11 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसको TÜV Rheinland का सर्टिफिकेशन मिला है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2560 x 1600 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 500 निट्स और रिफ्रेश रेट 90Hz है। पावर व स्मूथ वर्किंग के लिए टैबलेट में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह टैबलेट Android 15 पर काम करता है। फोटो खींचने के लिए टैब के बैक-साइड में 8MP का कैमरा दिया गया है, जबकि वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है। यह फिक्स फोकस के साथ आता है।
कंपनी ने इस टैबलेट को IP52 की रेटिंग दी है। यानी कि यह डस्ट और स्प्लेश रसिस्टेंट है। इस टैब में ऑडियो जैक, स्पीकर और Dolby Atmos दिया गया है। इसमें 20 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 7040mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, ग्लोनेस, जीपीएस, Galileo और यूएसबी टाईप-सी 2.0 पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
Moto Pad 60 Neo टैबलेट को केवल 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है। इस टैब की कीमत 17,999 रुपये है। इसकी सेल 22 सितंबर से शुरू होगी। ऑफर के साथ इस टैब को 12,999 रुपये में फ्लिपकार्ट (Flipkart), ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।