25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto G96 5G: लॉन्च डेट आई सामने, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स

Motorola एक बार फिर मचाने वाला है धूम। कंपनी 9 जुलाई 2025 को अपना नया 5G स्मार्टफोन Moto G96 लॉन्च करने जा रही है। यह फोन शानदार डिजाइन, दमदार प्रोसेसर और स्मार्ट कैमरा फीचर्स के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में धमाका करेगा। आइए जानते हैं क्या है इसमें खास।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jun 30, 2025, 06:00 PM IST | Updated: Jun 30, 2025, 06:01 PM IST

Moto G96 India launch
Moto G96 India launch

Motorola ने ऐलान किया है कि वह अपना नया 5G स्मार्टफोन Moto G96 भारत में 9 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा। इस फोन की बिक्री Flipkart पर की जाएगी। फोन का डिजाइन दिखने में काफी हद तक Motorola के दूसरे फोन Edge 50 Fusion जैसा है। इस फोन के पीछे दो कैमरे (Dual Rear Camera) दिए गए हैं, जो एक सीधी लाइन में ऊपर से नीचे की तरफ लगे हैं। कैमरे फोन के बाईं तरफ लगे हैं। फोन के किनारे हल्के गोल (curved) हैं, जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। सामने की स्क्रीन में बीच में एक छोटा सा होल है, जिसमें फ्रंट कैमरा लगाया गया है। इसे पंच-होल कैमरा कहते हैं।

फोन के कलर्स

  • Pantone 646 C (एक नीले रंग की शेड)
  • Cyan Blue
  • Magenta (गुलाबी जैसा कलर)
  • Green (हरा कलर)

डिस्प्ले और खास फीचर्स

Moto G96 में 6.67-इंच का 3D Curved pOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले में 10-बिट कलर, 1600 निट्स ब्राइटनेस और Color Boost सपोर्ट भी है। आंखों की सुरक्षा के लिए यह डिस्प्ले SGS सर्टिफाइड है और इसे Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। फोन को IP68 रेटिंग मिली है यानी यह डस्ट और वॉटर से सुरक्षित रहेगा। खास बात ये है कि इसमें Water Touch फीचर है, जिससे आप गीले हाथों से भी स्क्रीन को स्क्रॉल कर सकते हैं।

TRENDING NOW

प्रोसेसर और कैमरा

  • प्रोसेसर (Processor): इसमें Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट दिया गया है। यह 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है, जिससे फोन तेज और स्मूद चलता है।
  • इसमें दो तरह के प्रोसेसर कोर हैं: 4 Cortex-A78 परफॉर्मेंस कोर (तेज काम के लिए) और 4 Cortex-A55 एफिशिएंसी कोर (बैटरी बचाने के लिए)
  • कैमरा (Camera): इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony Lytia 700C कैमरा दिया गया है। यह कैमरा OIS (Optical Image Stabilization) सपोर्ट करता है, जिससे फोटो और वीडियो ब्लर नहीं होते। कैमरे में Moto का खास AI फीचर भी है, जो आपकी तस्वीरों और वीडियो को और सुंदर बनाता है।

स्टोरेज और बैटरी

माना जा रहा है कि Moto G96 में 5500mAh की बैटरी, 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही यह microSD कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है। फोन Android 15 आधारित Hello UI पर काम करेगा। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G85 का अगला वर्जन माना जा रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹17,999 थी। वहीं Moto G86 भी जल्द भारत में दस्तक दे सकता है। Moto G96 एक प्रीमियम डिजाइन वाला, दमदार फीचर्स से लैस 5G फोन है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाने वाला है। इसके शानदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और स्मार्ट कैमरा फीचर्स इसे एक बेहतरीन ऑप्शन बना सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language