
Motorola ने ऐलान किया है कि वह अपना नया 5G स्मार्टफोन Moto G96 भारत में 9 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा। इस फोन की बिक्री Flipkart पर की जाएगी। फोन का डिजाइन दिखने में काफी हद तक Motorola के दूसरे फोन Edge 50 Fusion जैसा है। इस फोन के पीछे दो कैमरे (Dual Rear Camera) दिए गए हैं, जो एक सीधी लाइन में ऊपर से नीचे की तरफ लगे हैं। कैमरे फोन के बाईं तरफ लगे हैं। फोन के किनारे हल्के गोल (curved) हैं, जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। सामने की स्क्रीन में बीच में एक छोटा सा होल है, जिसमें फ्रंट कैमरा लगाया गया है। इसे पंच-होल कैमरा कहते हैं।
Moto G96 में 6.67-इंच का 3D Curved pOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले में 10-बिट कलर, 1600 निट्स ब्राइटनेस और Color Boost सपोर्ट भी है। आंखों की सुरक्षा के लिए यह डिस्प्ले SGS सर्टिफाइड है और इसे Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। फोन को IP68 रेटिंग मिली है यानी यह डस्ट और वॉटर से सुरक्षित रहेगा। खास बात ये है कि इसमें Water Touch फीचर है, जिससे आप गीले हाथों से भी स्क्रीन को स्क्रॉल कर सकते हैं।
[Exclusive] moto is launching the moto G96 5G in India on July 9th, 12PM.
The phone will be the successor to the moto G85 5G with some noteworthy upgrades and will be specific to India it seems.
Will come with several segment-leading specs:
– Segment’s first 144Hz Curved pOLED… pic.twitter.com/GBOLeF3k0V— Mukul Sharma (@stufflistings) June 30, 2025
माना जा रहा है कि Moto G96 में 5500mAh की बैटरी, 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही यह microSD कार्ड सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है। फोन Android 15 आधारित Hello UI पर काम करेगा। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G85 का अगला वर्जन माना जा रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹17,999 थी। वहीं Moto G86 भी जल्द भारत में दस्तक दे सकता है। Moto G96 एक प्रीमियम डिजाइन वाला, दमदार फीचर्स से लैस 5G फोन है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाने वाला है। इसके शानदार डिस्प्ले, पावरफुल प्रोसेसर और स्मार्ट कैमरा फीचर्स इसे एक बेहतरीन ऑप्शन बना सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language