08 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Microsoft ने Bing चैट की लिमिट फिर बढ़ाई, अब 60 की जगह रोज कर सकेंगे 120 चैट

पहले की लिमिट के साथ यूजर्स को प्रत्येक सेशन में 5 चैट्स उपलब्ध होती थी। इस हिसाब से वह एक दिन में 50 चैट करने में सक्षम थे। हालांकि, कुछ समय बाद लिमिट को बढ़ा दिया गया। नई लिमिट में यूजर्स को हर सेशन में 5 की जगह 6 चैट्स दी गई और वह एक दिन में 60 चैट्स कर सकते थे।

Published By: Manisha

Published: Mar 09, 2023, 12:57 PM IST

Bing Chat is apparently very hungry for GPUs.

Story Highlights

  • यूजर्स द्वारा मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद चैट लिमिट बढ़ाई गई
  • पहले गैर-जरूरी सवालों को रोकने के लिए चैट पर लगाई गई थी लिमिट
  • अब एक दिन में 120 चैट कर सकेंगे यूजर्स

Microsoft ने कुछ समय पहले ही अपने सर्च टूल Bing को AI ChatGPT टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया था। जब Bing को AI चैट सर्विस के तौर पर पेश किया गया था, तब कुछ यूजर्स इससे कई अजीबो-गरीब सवाल पूछने लगे। इस तरह के सवालों से AI भ्रमित हो सकता है और उसके जवाब गलत साबित हो सकते हैं। ऐसे में गैर-जरूरी सवालों पर पाबंदी लगाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने चैट की संख्या में लिमिट लगा दी थी। इस लिमिट के बाद यूजर्स प्रत्येक सेशन में 50 चैट मिलती थी। हालांकि, कुछ दिन बाद कंपनी ने लिमिट को बढ़ाते हुए 50 की जगह 60 चैट्स की। वहीं, अब एक बार फिर से चैट की संख्या में इजाफा कर दिया गया है।

Microsoft Bing चैट में अब एक बार फिर लिमिट को बढ़ाते हुए चैट की संख्या 60 से 120 तक बढ़ा दी गई है। अब यूजर्स एक दिन में Bing चैट से 120 चैट्स कर सकते हैं। प्रत्येक सेशन में 10 चैट शामिल होगी।

आपको बता दें, पहले की लिमिट के साथ यूजर्स को प्रत्येक सेशन में 5 चैट्स उपलब्ध होती थी। इस हिसाब से वह एक दिन में 50 चैट करने में सक्षम थे। हालांकि, कुछ समय बाद लिमिट को बढ़ा दिया गया। नई लिमिट में यूजर्स को हर सेशन में 5 की जगह 6 चैट्स दी गई और वह एक दिन में 60 चैट्स कर सकते थे। वहीं, अब यह लिमिट एक सेशन में 60 और हर दिन 120 तक बढ़ गई है।

आपको बता दें, पहली बार चैट लिमिट को बढ़ाते हुए ही कंपनी ने इशारा दिया था कि वह आने वाले समय में चैट लिमिट को 100 तक बढ़ाने वाले हैं। यह कदम कंपनी ने यूजर्स द्वारा मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद लिया है।

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले ही Bing का यह नया वर्जन जारी किया है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी (AI ChatGPT Technology) का इस्तेमाल करके सर्च इंजन को बेहतर बनाया गया है।

TRENDING NOW

इस वजह से चैट में लगाई माइक्रोसॉफ्ट ने लिमिट

जब से Bing को AI चैट सर्विस के तौर पर पेश किया गया है, जब के कुछ इससे कई अजीबो-गरीब सवाल पूछ रहे थे। इस तरह के सवालों से AI भ्रमित हो सकता है और उसके जवाब गलत साबित हो सकते हैं। ऐसे में गैर-जरूरी सवालों पर पाबंदी लगाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने चैट की संख्या में लिमिट लगा दी थी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language